KTM 390 Adventure S Features: भारत में KTM बाइक युवाओं की पहली पसंद है। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियों में नया मॉडल जोड़ने वाली है। KTM 390 Adventure S भारतीय बाजार में 30 जनवरी को लॉन्च होगी। इसमें 390cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। इस जबरदस्त बाइक की एंट्री से अन्य बाइक निर्माता कंपनी की टेंशन बढ़ गई है।
KTM 390 Adventure S Features
KTM 390 Adventure S में मिलने वाले फीचर्स आपको दीवाना बना देगे। कंपनी ने इसमें लेटेस्ट और आधुनिक फीचर्स प्रदान किये है।
KTM की न्यू बाइक में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात करे तो ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, फुली डिजिटल TFT डिस्प्ले, ड्यूल-चैनल ABS और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स होगे।
KTM 390 Adventure S बाइक कई सारे राइडिंग मोड़ के साथ आएगी। जिनमें Street और Off-road मोड्स शामिल हैं। इसमें कंपनी 19 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर एलॉय व्हील्स दे रही है। ब्रेकिंग सिस्टम में ड्यूल-डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम जिसमें 320mm फ्रंट और 230mm रियर डिस्क होगे।
डिस्प्ले फीचर्स में टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कस्टमाइजेशन जैसे लेटेस्ट फीचर्स होगे। जो आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनायेगे।
KTM 390 Adventure S Engine
KTM 390 Adventure S में कंपनी पावरफुल इंजन ऑफर करती है। जो लोग दमदार इंजन वाली बाइक चाहते है उन लोगो के लिए यह बाइक बेस्ट होगी।
इसमें 373cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। जो 43 hp पॉवर और 37 nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें WP Apex सस्पेंशन को अपग्रेड किया गया है जो लेटेस्ट फीचर्स होगा।
KTM 390 Adventure S Price
KTM 390 Adventure S बाइक की कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 3.5 लाख रूपये के करीब है। जबकि टॉप मॉडल का प्राइस 3.8 लाख रूपये के करीब होगा। ऑन रोड आते आते बाइक की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।