Kia Upcoming Cars: भारतीय बाजार में kia कंपनी की कर का कुछ अलग ही जलवा है। कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी कार में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट फीचर्स लेकर आती रहती है। लुक और डिजाइन के मामले भी kia की कार अन्य कार के मुकाबले कुछ अलग जी जलवा बिखेरती है।
अब खबर मिली है की kia कंपनी अपनी दो धांसू कार Kia Carens Facelift और Carens EV भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी इसी साल अगस्त में अपनी दोनों कार पेश करने वाली है। लेकिन इससे पहले कंपनी kia syros लॉन्च करेगी।
Kia Carens Facelift Features
यदि बात की जाए Kia Carens Facelift में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें कंपनी आधुनिक फीचर्स देने वाली है। इसके अलावा इस कार का डिजाइन भी अन्य कार के मुकाबले थोडा अलग होगा।
कुछ टॉप फीचर्स की बात करे तो इसमें स्लीकर LED हेडलैंप और नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील होगे। इसके अलावा केबिन फीचर्स से भरपूर होगा। Kia Carens Facelift में बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, अपहोल्स्ट्री और रियर वेंटिलेटेड सीट जैसे बेहतरीन फीचर्स होगे।
Kia Carens EV Features
कंपनी इलेक्ट्रिक कार के रूप में Kia Carens EV पेश करने वाली है। बताया जा रहा है की Kia Carens EV फुल चार्ज में 400 किलोमीटर की रेंज देगी। यह कार भी लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में दस्तक देगी जो ग्राहकों को अपना मुरीद बनाएगी।
कुछ टॉप फीचर्स की बात करे तो EV-स्पेशल स्टाइलिंग जैसे क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, ब्लू एक्सेंट जैसे एक्सटीरियर और एयरोडायनामिक व्हील होगे। जो यूजर्स को सुविधा प्रदान करेगे।
Kia Carens Facelift & Carens EV Price
बात की जाए प्राइस के बारे में तो कंपनी ने दोनों ही कार की कीमत खुलासा नही किया है। लेकिन कुछ अनुमानित प्राइस की बात की जाए तो Kia Carens Facelift की प्राइस 11.50 लाख रूपये जबकि Carens EV इलेक्ट्रिक कार की कीमत 16 लाख रूपये के करीब होगी। भारतीय बाजार में यह दोनों कार लॉन्च होते ही अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनी को टक्कर देगी।