Kia Seltos New Model Launch: भारतीय बाजार में किआ कंपनी की कार का जलवा कुछ अलग ही है। कंपनी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए आधुनिक फीचर्स के साथ साथ कम कीमत में लग्जरी कार लॉन्च करती है।
Kia की Kia Seltos कंपनी की सबसे पॉपुलर और शानदार लुक वाली कार है। अब किआ ने Kia Seltos के न्यू मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किये है। जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 8.99 लाख रूपये है। यदि आप कोई न्यू कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो Kia Seltos आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
आइये Kia Seltos के वेरिएंट, कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Kia Seltos price & Variant
भारतीय बाजार में Kia Seltos के 13 वेरिएंट मौजूद है। सभी वेरिएंट की प्राइस उसके फीचर्स और पॉवरट्रेन के आधार पर तय की गई है। कंपनी Kia Seltos में पेट्रोल और डीजल दोनों पॉवरट्रेन के साथ पेश किया है। इसमें ग्राहकों को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल दोनों ऑप्शन मिलेगे।
कीमत की बात करे तो पेट्रोल वेरिएंट में HTK (मैनुअल) की प्राइस 9 लाख, HTK+ (मैनुअल) 11.50 लाख और ऑटोमेटिक 12.80 लाख रूपये, HTX (मैनुअल) 13.30 लाख रूपये और ऑटोमेटिक 14.60 लाख रूपये, HTX+ (ऑटोमेटिक) 16 लाख रूपये और HTX+ (ADAS) (ऑटोमेटिक) 16।10 लाख रूपये के करीब है।
अब डीजल वेरिएंट में कीमत की बात करें तो HTK(O) (मैनुअल) 11 लाख रूपये, HTK+ (मैनुअल) 12.50 लाख रूपये, HTX (मैनुअल) 14.30 लाख रूपये, HTX+ (ऑटोमेटिक) 17 लाख रूपये और HTX+ (ADAS) (ऑटोमेटिक) 17.80 लाख रूपये के करीब है।
Kia Seltos Features
Kia Seltos में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो 12.3-इंच की दो डिस्प्ले स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइवर के लिए पावर्ड सीट और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। सिक्योरिटी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और 360-डिग्री कैमरा बेहतरीन पार्किंग के लिए दिया गया है।
Kia Seltos Engine
Kia Seltos में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 120 hp का पॉवर और 172 nm का टार्क जनरेट करता है। जबकि डीजल इंजन में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन है जो 116 hp पॉवर और 250 nm टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें मिलने वाले इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।