K300 SF Bike: भारतीय बाजार में हंगेरियन बाइक ब्रांड कीवे (Keeway) ने K300 SF बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक की ख़ास बात यह है की 300cc इंजन के साथ पेश की गई है।
जो लोग भारी भरकम इंजन वाली बाइक चाहते है उन लोगो के यह बाइक बेस्ट होगी। इतना ही नही कंपनी ने पावरफुल इंजन के साथ भरपूर आधुनिक फीचर्स के साथ बाइक को उतारा है।
K300 SF Features
K300 SF में कंपनी ने दमदार और आधुनिक फीचर्स दिए है। कुछ टॉप फीचर्स की बात की जाए तो 17-इंच के अलॉय व्हील्स, फुल LED लाइटिंग और डिजिटल कंसोल दिया है। इसके अलावा बाइक में स्पेंशन के लिए USD फोर्क्स और रियर मोनोशॉक दिया गया है।
सेफ्टी के मामले भी यह बाइक तगड़ी मानी जा रही है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है। बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक और शार्प टेल सेक्शन होगा।
K300 SF Engine
K300 SF बाइक अपने दमदार इंजन की वजह से ही भोकाल मचा रही है। कंपनी ने 292.4cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ K300 SF को लॉन्च किया है।
इसमें मिलने वाला इंजन 27.1 bhp पॉवर और 25 nm टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 6 गियरबोक्स और असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे है।
K300 SF price
K300 SF बाइक की कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में एक्स शोरूम प्राइस 1.69 लाख रूपये है। इसमें मिलने वाले आधुनिक फीचर्स और इंजन को देखते हुए माना जा सकता है की बाइक की प्राइस काफी किफायती है।