Jio BlackRock: भारत के म्यूचुअल फंड सेक्टर में बड़ी हलचल मचने जा रही है। Jio BlackRock, जो Reliance की Jio Financial Services और अमेरिका की निवेश दिग्गज BlackRock का जॉइंट वेंचर है, इस साल के आखिर तक करीब दर्जनभर नए म्यूचुअल फंड स्कीम्स लॉन्च करने की तैयारी में है। खास बात यह है कि यह फर्म सीधे छोटे निवेशकों को टारगेट कर रही है, वो भी बिना किसी बिचौलिए या एजेंट के।
SEBI से मांगी 8 नए म्यूचुअल फंड्स की मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jio BlackRock ने बाजार रेगुलेटर SEBI से 8 नए म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की इजाजत मांगी है। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने 3 डेट फंड्स लॉन्च किए थे, जिनमें अब तक $2.1 अरब यानी करीब ₹17,000 करोड़ की रकम निवेश हो चुकी है।
इन फंड्स में 90 बड़ी संस्थाओं के साथ-साथ 67,000 से ज्यादा आम निवेशकों ने भी पैसा लगाया है। यह दिखाता है कि Jio BlackRock का प्लेटफॉर्म बहुत तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है।
डायरेक्ट निवेश मॉडल: सस्ते में ज्यादा फायदा
Jio BlackRock का बिजनेस मॉडल बाकी म्यूचुअल फंड कंपनियों से बिल्कुल अलग है। कंपनी बिना एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर के सीधे लोगों तक फंड्स पहुंचाना चाहती है।
अभी मार्केट में एजेंट के जरिए बिकने वाले फंड्स में खर्च 1.78% से 2.5% तक होता है। वहीं, डायरेक्ट फंड्स में यही खर्च सिर्फ 1.2% या उससे कम होता है। Jio BlackRock इसी डायरेक्ट मॉडल को अपनाकर निवेशकों को कम खर्च में ज्यादा रिटर्न देने की तैयारी कर रही है।
Jio के डिजिटल प्लेटफॉर्म से होगा सीधा कनेक्शन
कंपनी MyJio और Jio Finance जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों तक फंड्स पहुंचाएगी। Jio पहले से ही अपने सस्ते प्लान्स से टेलीकॉम मार्केट में तहलका मचा चुकी है।
अब वही फॉर्मूला म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अपनाया जा रहा है। Jio के पास पहले से 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं, जो इसके फाइनेंशियल ऐप्स इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी को नए ग्राहकों तक पहुंचने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।
Active और Passive दोनों फंड्स का ऑप्शन
BlackRock वैसे तो दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनी है, जिसका ज्यादातर निवेश इंडेक्स फंड या ETF में होता है। लेकिन भारत में Jio BlackRock Active और Passive दोनों तरह के फंड्स लाकर हर तरह के निवेशकों को अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन देना चाहता है। इससे रिटेल निवेशकों को भी ज्यादा विकल्प मिलेंगे।
Aladdin टेक्नोलॉजी से होगा स्मार्ट निवेश
Jio BlackRock अपने फंड्स में बेहतर और स्थिर रिटर्न देने के लिए BlackRock की Aladdin टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। यह एक एडवांस सिस्टम है, जो मार्केट डेटा और रिस्क फैक्टर्स को एनालाइज कर बेहतर निवेश निर्णय लेने में मदद करता है।
कंपनी इस सिस्टम के कुछ खास फीचर्स रिटेल निवेशकों को भी देगी, ताकि वे अपने निवेश को लेकर ज्यादा जानकारी और भरोसा महसूस कर सकें।
म्यूचुअल फंड मार्केट में बदल सकता है खेल
₹72.2 लाख करोड़ के भारतीय म्यूचुअल फंड बाजार में Jio BlackRock का डायरेक्ट और डिजिटल मॉडल पारंपरिक फंड हाउस के लिए चुनौती बन सकता है।
सस्ती लागत, डिजिटल पहुंच और ग्लोबल टेक्नोलॉजी के साथ Jio BlackRock छोटे निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड को और आसान बना सकता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इसमें निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। किसी भी निवेश से पहले योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।