Jaipur Bus Stand Shift: जयपुर में बस स्टैंड को शिफ्ट करने का बड़ा फैसला लिया गया है। नारायण सिंह सर्कल से अब रोडवेज और निजी बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। मंगलवार से यह नया नियम लागू हो गया, जिसके तहत बसों के संचालन के लिए नए स्थान तय किए गए हैं।
ट्रांसपोर्ट नगर बना अस्थायी बस स्टैंड
रोडवेज विभाग ने टनल के पास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड को अस्थायी तौर पर विकसित किया है। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए टीन शेड, कुर्सियां, वाटर कूलर और रोड बनाई गई है। यात्रियों को टिकट बस में ही मिलेगा।
आगरा रोड की ओर जाने वाली करीब 300 बसों का संचालन अब इसी बस स्टैंड से किया जाएगा। इसके अलावा, यहां एक टिकट काउंटर भी लगाया गया है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बजरी मंडी बस स्टैंड से चलेगी दिल्ली और अलवर रूट की बसें
बजरी मंडी बस स्टैंड को अब दिल्ली, अलवर और तिजारा की निजी व रोडवेज बसों के संचालन के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा, आगरा रोड की ओर जाने वाली निजी बसें भी यहीं से संचालित होंगी।
टोंक की ओर जाने वाली निजी बसों का संचालन अब दुर्गापुरा बस स्टैंड से किया जाएगा। वहीं, बी-2 बायपास के पास भी बसों के ठहराव की व्यवस्था की गई है।
उड़नदस्ते करेंगे निगरानी
नारायण सिंह सर्कल पर बसों का संचालन पूरी तरह से रोकने के लिए आरटीओ के उड़नदस्ते तैनात किए गए हैं। ये दस्ते किसी भी नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई करेंगे।
यात्रियों की सहायता के लिए रोडवेज ने पूछताछ केंद्र भी स्थापित किया है, जहां से उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड तक पहुंचने की जानकारी दी जाएगी।
Jaipur Bus Stand Shift क्यों जरूरी था
इस फैसले के पीछे सबसे बड़ी वजह नारायण सिंह सर्कल पर ट्रैफिक जाम और शोर-शराबे की समस्या थी। राजस्थान पत्रिका ने इस मुद्दे को लेकर लगातार अभियान चलाया और इसके बाद प्रशासन ने बस स्टैंड को शिफ्ट करने का निर्णय लिया।
अब उम्मीद की जा रही है कि इस बदलाव से जयपुर में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और यात्रियों को भी अधिक सुव्यवस्थित सुविधाएं मिलेंगी।