Apple: 2026 तक एप्पल अपने ग्राहकों को देगा बड़ा तौफा, 6 नए iPhones, फोल्डेबल वेरिएंट, जाने फीचर्स और कीमत

By
On:
Follow Us

Apple: टेक दिग्गज एप्पल अगले साल यानी 2026 में iPhone 18 series launch करने की तैयारी में है, जिसमें कंपनी पहली बार फोल्डेबल iPhone भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार एप्पल अपनी लॉन्च रणनीति में बड़ा बदलाव करने जा रहा है।

दो अलग-अलग इवेंट्स में होंगे लॉन्च

अब तक एप्पल हर साल सितंबर में अपने सभी iPhone मॉडल्स को एक साथ लॉन्च करता आया है, लेकिन इस बार यह परंपरा टूट सकती है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max, iPhone 18 Air और iPhone Fold को सितंबर 2026 में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, स्टैंडर्ड iPhone 18 और बजट फ्रेंडली iPhone 18e को कुछ महीने बाद, वसंत 2027 में पेश किया जाएगा।

भारत में शुरू होगी मैन्युफैक्चरिंग

कम कीमत वाले वेरिएंट्स की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर भी एप्पल की योजना में बदलाव दिख रहा है। 2026 से भारत में इन फोन्स का प्रोडक्शन टेस्टिंग शुरू किया जाएगा। इसका मकसद चीन पर निर्भरता घटाना और ट्रेड टेंशंस के प्रभाव को कम करना है।

Apple का पहला फोल्डेबल iPhone: क्या होगा खास

iPhone 18 series launch में सबसे ज्यादा चर्चा जिस डिवाइस की हो रही है, वह है Apple का पहला फोल्डेबल iPhone। अब तक Samsung जैसे ब्रांड इस सेगमेंट में बाजी मार चुके हैं, लेकिन एप्पल अब अपने अंदाज़ में इस कैटेगरी में एंट्री लेने वाला है।

यह फोल्डेबल iPhone बुक-स्टाइल डिजाइन में आ सकता है, ठीक वैसे ही जैसे Samsung का Galaxy Z Fold। जब यह फोल्ड रहेगा, तो इसका बाहरी डिस्प्ले 5.5 इंच का होगा और ओपन होने पर यह 7.8 इंच की बड़ी स्क्रीन में तब्दील हो जाएगा, जो मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट माना जा रहा है।

See also  Flipkart Big Saving Days: iPhone 16 पर ₹20,000 की मिल रही है जबरदस्त छूट इतना सस्ता खरीदने का मौका दोबारा नहीं मिलेगा

टिकाऊपन पर खास फोकस

फोल्डेबल डिवाइसेज़ में सबसे बड़ी चुनौती होती है स्क्रीन के बीच आने वाली क्रीज लाइन। एप्पल इसे दूर करने के लिए लिक्विड मेटल का उपयोग कर सकता है, जो पहले भी सिम इजेक्टर टूल्स में इस्तेमाल किया जा चुका है। इससे डिवाइस की लाइफ स्पैन काफी बढ़ने की उम्मीद है।

हल्का, पतला और प्रीमियम डिज़ाइन

यह डिवाइस खुली स्थिति में सिर्फ 4.5mm पतला होगा और बंद होने पर 9mm मोटा—जो कि अब तक के सबसे स्लिम फोल्डेबल्स में से एक होगा। इसमें टच ID पावर बटन में इंटीग्रेटेड हो सकता है और टाइटेनियम बॉडी व डुअल कैमरा सिस्टम इसकी प्रीमियमनेस को और बढ़ाएंगे।

AI फीचर्स से लैस होगा नया फोल्डेबल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस फोल्डेबल डिवाइस को AI-first डिवाइस के तौर पर मार्केट में उतारेगा। बड़ी स्क्रीन के कारण इसमें एन्हांस्ड मल्टीटास्किंग और AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो इसे बाकी iPhones से अलग बनाएंगे।

कीमत होगी अब तक की सबसे ज्यादा

अगर लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोल्डेबल iPhone की कीमत $2,000 (लगभग ₹1.74 लाख) से शुरू हो सकती है। यानी यह अब तक का सबसे महंगा iPhone हो सकता है।

iPhone 18 series launch ना सिर्फ एप्पल के डिवाइस लाइनअप में एक बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है, बल्कि कंपनी की प्रोडक्शन और मार्केटिंग स्ट्रैटजी में भी बड़ा शिफ्ट दिखा रहा है। भारत में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर पहली बार फोल्डेबल फोन के लॉन्च तक, iPhone 18 सीरीज़ टेक वर्ल्ड के लिए एक बड़ी खबर साबित हो सकती है।

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment