Investment Planning: रिटायरमेंट के बाद हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी सम्मानजनक और आर्थिक रूप से सुरक्षित हो। लेकिन अगर समय रहते सही प्लानिंग न की जाए तो बाद में दूसरों पर निर्भर होना पड़ सकता है।
यही वजह है कि आजकल लोग छोटी उम्र से ही अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर रहे हैं ताकि भविष्य में किसी पर निर्भर न रहना पड़े। अगर आप भी चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद नियमित आय बनी रहे तो अभी से सही जगह निवेश करना जरूरी है।
आज के समय में निवेश के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन सबसे सुरक्षित और बढ़िया ब्याज देने वाली स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF है।
यह आपकी राशि को पूरी तरह से सुरक्षित रखती है साथ साथ यहां निवेश करने पर स्टॉक मार्केट की तरह नुकसान होने का भी कोई खतरा नहीं रहता। यही वजह है कि PPF को लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प माना जाता है। आइए जानते हैं कि यह योजना आपको कैसे करोड़पति बना सकती है।
निवेश के लिए सबसे बेस्ट है PPF
PPF की सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेश की गई राशि उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम पूरी तरह टैक्स-फ्री होती है। इस कारण इसे EEE (Exempt-Exempt-Exempt) कैटेगरी में रखा गया है जिसका मतलब है कि यहां हर स्तर पर टैक्स में छूट मिलती है।
हर साल जमा की गई राशि पर टैक्स छूट का फायदा मिलता है। मिलने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता। मैच्योरिटी के समय पूरी रकम बिना किसी टैक्स कटौती के मिलती है। फिलहाल PPF पर 7.1% वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है।
ब्याज दर तिमाही आधार पर तय की जाती है और ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है। इस योजना में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपकी रकम बिना किसी जोखिम के बढ़ती रहती है।
PPF अकाउंट से जुड़े महत्वपूर्ण नियम
यदि आप PPF में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो यह जानना भी जरूरी है। मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है। यह सिर्फ एक व्यक्ति के नाम पर खोला जा सकता है इसमें ज्वाइंट अकाउंट की सुविधा नहीं है। लेकिन इसमें आपको नॉमिनी जोड़ने का विकल्प मिल जाता है।
बच्चों के लिए अभिभावक द्वारा खोला गया खाता 18 साल की उम्र तक मान्य रहेगा। यदि आप पीपीएफ खाता खोलना चाहते है तो किसी भी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में खोला जा सकता है। बात की जाए निवेश लिमिट की तो हर वित्त वर्ष में कम से कम 500 रूपये और अधिकतम 1,50,000 रूपये तक निवेश किया जा सकता है।
PPF से कैसे बन सकते हैं करोड़पति
अगर सही रणनीति अपनाई जाए तो PPF से करोड़पति बनना मुश्किल नहीं है। मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है और आपने PPF में निवेश शुरू किया।
अगर हर साल की शुरुआत में 1 से 5 तारीख के बीच आप अधिकतम सीमा 1,50,000 रूपये जमा करते हैं तो अगले साल की शुरुआत में आपको सिर्फ ब्याज से 10,650 रूपये मिल जाएगे।
वैसे हो दूसरे साल तक अकाउंट बैलेंस बढ़कर 3,10,650 रूपये तक हो जाएगा जिसमें फिर से 1,50,000 रूपये जमा करने पर ब्याज और बढ़ेगा। तीसरे साल ब्याज से मिलने वाली रकम 22,056 रूपये होगी क्योंकि यहां कंपाउंड इंटरेस्ट का फायदा मिलता है।
15 साल पूरे होने तक आपका बैलेंस 40,68,209 रूपये तक हो जाएगा जिसमें आपकी जमा राशि 22,50,000 रूपये होगी और ब्याज से 18,18,209 रूपये का फायदा मिलेगा। अगर आप इस खाते को 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं तो यह रकम आसानी से 1 करोड़ के पार पहुंच सकती है।
अगर आप भी चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद भी आपकी आमदनी बनी रहे और आपको किसी पर निर्भर न रहना पड़े तो PPF में निवेश करना एक शानदार विकल्प है। हालांकि किसी भी प्रकार के निवेश के पहले फाइनेंस एक्सपर्ट की राय जरुर ले।