Hyundai sedan: भारतीय बाजार में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी सबसे पॉपुलर सेडान ऑरा (Sedan Aura) का 2025 मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने अपडेटेड वर्जन में आधुनिक टेक्नोलोजी और बेहतर सेफ्टी फीचर्स प्रदान किये है।
इतना ही नही न्यू सेडान ऑरा की कीमत भी किफायती रखी गई है। मिडल क्लास फैमिली के लिए यह कार बेस्ट होगी। सेडान ऑरा की भारतीय बाजार में मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और होंडा अमेज के सीधी टक्कर होने वाली है।
Hyundai Sedan Aura variant & price
कंपनी ने Sedan Aura को AURA 1.2 Kappa Petrol Corporate MT और AURA 1.2 Bi-fuel Kappa Petrol with Hy- CNG Corporate MT दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। बात करे प्राइस की तो क्रमश: 7,48,190 रूपये और 8,46,990 रूपये (एक्स शोरूम) रखी है।
Hyundai Sedan Aura Features
Hyundai ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान Aura 2025 को अपडेटेड फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ लॉन्च किया है। यह कार अपनी स्टाइल, परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के कारण भारत में काफी पसंद की जाती है।
इसमें नई हनीकॉम्ब ग्रिल और LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और रियर LED टेललाइट्स और 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स स्टाइलिश एक्सटीरियर दिया गया है।
इसके अलावा लग्जरी और प्रीमियम इंटीरियर में डुअल-टोन इंटीरियर थीम, लेदर-फिनिश सीट्स और प्रीमियम टच मटेरियल और एंबियंट लाइटिंग और कूल्ड ग्लोव बॉक्स होगा।
कुछ अन्य फीचर्स में 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, 4-स्पीकर और 2-ट्वीटर ऑडियो सिस्टम, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स है।
सेफ्टी फीचर में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर दिया गया है।
Hyundai Sedan Aura Engine
Sedan Aura के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2L पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 ps पॉवर और 113.8 nm टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके सीएनजी (CNG) वेरिएंट में 69PS पावर और 95.2Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है।
बात करे माइलेज की तो पेट्रोल पर यह कार 20.5 kmpl और सीएनजी (CNG) पर 28 km/kg का माइलेज देगी।