High Court Stenographer Bharti: राजस्थान हाई कोर्ट ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती जिला न्यायालयों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को जोधपुर और राज्य के अन्य जिलों में नियुक्ति मिलेगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी अधिसूचना पढ़कर आवेदन करें।
राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए रखा गया है। जबकि राजस्थान के OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 600 रुपए और SC, ST, भूतपूर्व सैनिक और दिव्यांगजन के लिए 450 रुपए आवेदन शुल्क है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 1 जनवरी 2026 से होगी। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर शैक्षणिक योग्यता
शौक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ साथ उनके पास आरएससीआईटी डिप्लोमा या कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में अंग्रेजी और हिंदी शॉर्टहैंड टेस्ट, कंप्यूटर आधारित टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट, डोक्युमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू आदि का आयोजन होगा। चयन होने के बाद प्रथम 2 वर्ष और 23,700 रूपये प्रति माह वेतनमान दिया जायेगा।
इसके बाद मैट्रिक्स लेवल एल 10 के तहत 33,800 से 1,06,700 रूपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा।
राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार को ऑनलाइन मोड़ से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार को नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है। इसके बाद पात्र होने पर ही आवेदन करना होगा।
स्टेप 2: आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। जिसका डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया गया है।
स्टेप 3: अब होम पेज पर इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म खोलना है।
स्टेप 4: अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही भरनी है और दस्तावेज अपलोड करने है।
स्टेप 5: इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट पर क्लिक करना है और आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है।
स्टेप 6: अंत में आवेदन फॉर्म की प्रिंट आउट निकाल ले और अपने पास सुरक्षित रखे।