Hero Xpulse 210 Features: एडवेंचर बाइक लेने के बारे में सोच रहे है तो हीरो एक्सपल्स 210 (Hero Xpulse 210) आपके लिए बेस्ट होगी। हीरो ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में अपनी Hero Xpulse 210 बाइक लॉन्च की है।
इस एंट्री लेवल बाइक की बुकिंग अगले महीने फरवरी से शुरू होगी और मार्च में डिलीवरी की जाएगी। कंपनी Hero Xpulse 210 बाइक में 210cc का पावरफुल इंजन ऑफर कर रही है। इस बाइक का लुक एडवेंचर टाइप रखा गया है इसमें मिलने वाले फीचर्स भी ग्राहकों को मुरीद बनाने वाले है।
Hero Xpulse 210 Features
Hero Xpulse 210 बाइक में फुल-LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स हैं जो बेहतर विजिबिलिटी और स्टाइलिश लुक देती हैं। कुछ टॉप और आधुनिक फीचर्स की बात करें तो लॉन्ग-ट्रैवल फ्रंट फोर्क्स और एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक दिया गया है।
इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी होगे।
सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है जो ब्रेकिंग को कंट्रोल्ड और सेफ बनाएगा। इसका लुक काफी एग्रेसिव और बोल्ड रखा गया है।
जिन लोगो को स्टायलिश लुक वाली एडवेंचर बाइक चाहिए उन लोगो के लिए Hero Xpulse 210 बाइक परफेक्ट होगी। इसमें आपको आरामदायक और लंबी सीट मिलती है जिससे आप आसानी से लोंग ड्राइव के लिए भी इस बाइक का यूज कर सकते है।
Hero Xpulse 210 Engine
Hero Xpulse 210 बाइक में कंपनी ने 13 लीटर का पेट्रोल टंकी दी है। बात करे इंजन की तो हैवी इंजन के साथ यह बाइक आएगी। इसमें आपको 210cc का ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। जो जबरदस्त परफॉर्मेंस और हाई टॉर्क डिलीवर प्रदान करता है।
इसमें मिलने वाला इंजन 24.6 bhp पॉवर और 20.7 nm टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबोक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है की Hero Xpulse 210 बाइक ग्राहकों को 40 से 45 किलोमीटर की माइलेज देगा।
Hero Xpulse 210 price
Hero Xpulse 210 बाइक की प्राइस आपको खुश कर देगी। यह एक एडवेंचर और आधुनिक फीचर्स लैस बाइक होने के बाद भी काफी किफायती दाम पर पेश की जाएगी। Hero Xpulse 210 बाइक की भारतीय बाजार में शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 1.75 लाख रूपये है।