Grand Vitara: देश में क्लीन फ्यूल वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने अपनी नई EV पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया है।
इस प्रस्तावित नीति के चलते Maruti और Toyota जैसी कंपनियों को बड़ा फायदा हो सकता है। खास बात यह है कि Grand Vitara जैसे हाइब्रिड वाहनों को खरीदना अब और भी सस्ता हो सकता है। आइए जानते हैं इस नई पॉलिसी से जुड़ी अहम बातें।
दिल्ली में हाइब्रिड कारों पर रोड टैक्स में बड़ी छूट
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली सरकार ने EV पॉलिसी 2.0 का ड्राफ्ट तैयार कर देशी और विदेशी वाहन कंपनियों के साथ साझा किया है, ताकि उनकी प्रतिक्रियाएं ली जा सकें।
इस प्रस्तावित नीति के तहत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत वाली EV और मजबूत (Strong) हाइब्रिड कारों पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस पूरी तरह माफ कर दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सबसे पहले इस तरह की पहल की थी और अब दिल्ली सरकार भी उसी राह पर चलती दिख रही है। हालांकि यह छूट केवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड कारों पर लागू होगी, जबकि माइल्ड हाइब्रिड कारों को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।
अभी यह नीति ड्राफ्ट स्तर पर है और सरकार ने कहा है कि कंपनियों की प्रतिक्रिया के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।
Grand Vitara पर कितना मिलेगा फायदा
फिलहाल दिल्ली में 10 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली हाइब्रिड कारों पर 10 फीसदी का RTO टैक्स लगता है। लेकिन इस नई पॉलिसी के लागू होने पर, 20 लाख रुपये तक की कीमत वाली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों को टैक्स से पूरी तरह छूट मिल जाएगी।
इसका सीधा फायदा Maruti Grand Vitara के हाइब्रिड वेरिएंट्स को मिलेगा, जिससे इनकी कीमत करीब 10 फीसदी तक घट सकती है। यानी ग्राहक Grand Vitara अब पहले से सस्ते दामों पर खरीद सकेंगे।
किन कंपनियों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
नई नीति से Maruti और Toyota जैसी कंपनियों को सीधे तौर पर फायदा होगा, क्योंकि इनके पोर्टफोलियो में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों की संख्या ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर Tata, Mahindra और Hyundai जैसी कंपनियां, जो मुख्य रूप से EV सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं, इस प्रस्ताव के खिलाफ नजर आ रही हैं।
इन कंपनियों को चिंता है कि अगर दिल्ली सरकार ने EV और हाइब्रिड दोनों को समान लाभ दिया, तो अन्य राज्य भी जल्द ही इस मॉडल को अपनाने लगेंगे।
फिलहाल क्या है स्थिति
दिल्ली सरकार की EV पॉलिसी 2.0 अभी ड्राफ्ट स्टेज पर है। आने वाले समय में कंपनियों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर इसमें बदलाव किए जा सकते हैं। अगर यह नीति लागू होती है, तो Grand Vitara जैसी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों के खरीदारों के लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है।