Google Pixel 10 Price Leak: अगर आप भी Google Pixel के फैन हैं और नए पिक्सेल फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। इस बार Google Pixel 10 Series को लेकर बड़ी अपडेट आई है।
भले ही कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Google Pixel 10 सीरीज के मॉडल्स की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक पॉपुलर टिप्स्टर ने इसकी कीमतों को लीक कर दिया है।
कौन-कौन से मॉडल्स होंगे लाइनअप में
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार Google Pixel 10 Series में पिक्सेल 10, पिक्सेल 10 प्रो, पिक्सेल 10 प्रो XL और पिक्सेल 10 प्रो फोल्ड जैसे मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं। यही नहीं, Google Pixel 10 Price को लेकर कहा गया है कि यह पिछली Pixel 9 सीरीज जैसी ही रहने वाली है।
Google Pixel 10 Pro Fold की कीमत कितनी होगी
अगर आप फोल्डेबल फोन लेने का सोच रहे हैं तो Google Pixel 10 Pro Fold आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लीक के मुताबिक, 256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,899 यूरो यानी करीब 1,72,000 रुपये हो सकती है। वहीं, इसका टॉप 1TB वर्जन 2,289 यूरो यानी करीब 2,07,500 रुपये में मिल सकता है।
Pixel 10 Pro XL में क्या नया रहेगा
Google Pixel 10 Price रिपोर्ट के मुताबिक, प्रो XL मॉडल में बेस 128GB वेरिएंट को हटा दिया गया है। अब इसकी शुरुआती कीमत 256GB के लिए 1,299 यूरो (करीब 1,17,700 रुपये) से शुरू होगी और 1TB वेरिएंट के लिए 1,689 यूरो (करीब 1,53,100 रुपये) तक जाएगी।
Pixel 10 Pro और Pixel 10 का क्या होगा प्राइस
लीक के अनुसार, Google Pixel 10 Pro को चार स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 1,099 यूरो (करीब 99,500 रुपये) से शुरू होकर 1TB वेरिएंट के लिए 1,589 यूरो (करीब 1,44,200 रुपये) तक जा सकती है। वहीं, स्टैंडर्ड Pixel 10 के लिए Google Pixel 10 Price 899 यूरो (करीब 81,500 रुपये) से शुरू होकर 999 यूरो (करीब 90,600 रुपये) तक होगी।
कब होगा लॉन्च
खबरों के मुताबिक, गूगल अपनी पुरानी परंपरा को बरकरार रखते हुए अगस्त में ही Google Pixel 10 Series लॉन्च कर सकता है। भारत में भी इसके दाम यूरोपीय बाजार जैसे ही रहने की संभावना है।
अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह सही समय हो सकता है अपना बजट तय करने का। क्योंकि Google Pixel 10 Price के लीक ने एक अंदाजा तो दे ही दिया है कि आपकी जेब पर कितना असर पड़ने वाला है।