Get Amazon Prime for free: क्या आप भी फिल्म और वेब सीरीज आदि देखने के लिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन लेते है। तो अब से ऐसा करने की जरूरत नही है। Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा खर्चा करना पड़ता है।
लेकिन अब अमेजन प्राइम के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको अलग से खर्चा करने की जरूरत नही है। आपके पास जिस कंपनी का प्रीपेड़ नंबर उसी के रिचार्ज प्लान के साथ आपको Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल जायेगा।
Jio के फ्री Amazon Prime रिचार्ज प्लान
यदि आप जियो यूजर्स है तो आपको अमेजन प्राइम के लिए अलग से रिचार्ज करवाने की जरूरत नही है। जियो यूजर्स 1029 रूपये का प्रीपेड़ रिचार्ज प्लान करवा सकते है। इस प्लान के साथ कंपनी आपको 84 दिन की वैलिडिटी वाला पैक ऑफर करती है।
इसमें ग्राहकों को Amazon Prime लाइट सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा प्रति दिन 2 GB नेट डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 SMS फ्री बेनेफिट्स मिलते है।
Airtel के फ्री Amazon Prime रिचार्ज प्लान
यदि आप Airtel यूजर्स है तो 838 रूपये का रिचार्ज करवा सकते है। इसमें Amazon Prime मेंबरशिप दी जाती है। इसके अलावा 3 जीबी डेली नेट डाटा, फ्री कॉल और 100 SMS फ्री बेनेफिट्स दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है।
यदि आप ज्यादा दिन वाला रिचार्ज प्लान चाहते है तो 1199 रूपये का रिचार्ज प्लान करवा सकते है। इसमें यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी और प्रति दिन 2.5 GB नेट डाटा मिलता है।
Vodafone idea (Vi) के फ्री Amazon Prime रिचार्ज प्लान
यदि आप vi यूजर्स है तो 996 और 3799 रूपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ जा सकते है। इन दोनों रिचार्ज प्लान में में भी आपको Amazon Prime लाइट सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
यह दोनों प्लान क्रमश: 84 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आते है। इसमें प्रति 2 GB नेट डाटा, फ्री कॉल और प्रति दिन 100 SMS फ्री में करने की सुविधा मिलती है। इन प्लान में यूजर्स को रात को 12 से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड नेट डाटा मिलता है।