Flipkart Big Saving Days: iPhone 16 पर ₹20,000 की मिल रही है जबरदस्त छूट इतना सस्ता खरीदने का मौका दोबारा नहीं मिलेगा

By
On:
Follow Us

Flipkart Big Saving Days: iPhone के चाहने वाले लोगो के लिए बड़ी खबर आ रही है। यदि आप भारी डिस्काउंट के साथ iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे है तो अब समय आ चूका है। 

दरअसल फ्लिपकार्ट पर 6 मार्च शाम 7 बजे से Flipkart Big Saving Days शुरू होने वाला है। जिसमे iPhone 13 से लेकर iPhone 16 भारी डिस्काउंट के साथ सेल होने वाले है। 

Flipkart Big Saving Days अर्ली एक्सेस ग्राहकों के लिए 6 मार्च से जबकि सामान्य ग्राहकों के लिए 7 मार्च से शुरू होगा और 13 मार्च 2025 तक चलेगा।

Flipkart Big Saving Days में iPhone के साथ साथ काफी सारे प्रोडक्ट सस्ते में सेल होने वाले है। जहां पर iPhone 16 आपको रियल प्राइस पुरे 20,000 रूपये कम प्राइस में मिलेगा। आइये iPhone पर मिल रहे ऑफर के बारे में जान लेते है।

iPhone 16

बात करें iPhone 16 की तो इसकी रियल प्राइस 79,900 रूपये है जो 128 GB वेरिएंट का कीमत है। लेकिन Flipkart Big Saving Days में यही फोन ग्राहकों को 59,999 रूपये में मिलेगा। यानी की सीधे 19,901 रूपये की बचत होगी।

iPhone 16 Plus

iPhone 16 Plus 128GB वेरिएंट की प्राइस 89,900 रूपये है। लेकिन ऑफर में यह फोन ग्राहकों को 69,999 रूपये में मिलेगा। इस फोन पर भी आपको 19,901 रूपये की बचत हो जाएगी।

iPhone 16 Pro Max

आईफोन का सबसे एडवांस मॉडल iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रूपये है। जिसमे आपको 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इस फोन को आप 1,26,999 रूपये में खरीद सकते है। यानी की इस पर आपको 17,901 रूपये की बचत हो जाएगी।

See also  Infinix Upcoming 5G Smartphone: नए डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ इन्फिनिक्स लॉन्च करने जा रहा है 5G फ़ोन

iPhone 16 Pro

iPhone 16 Pro की शुरूआती प्राइस 1,19,900 रूपये है। लेकिन ऑफर में यह फोन आपको 1,03,900 रूपये में मिलेगा। इसमें 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। इस फोन पर भी आपकी अच्छी खासी 16,000 रूपये तक की बचत हो जाएगी। 

Buy iPhone 16 at Cheap Price

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment