Flipkart Axis Bank Credit Card: फ्लिप्कार्ट एक्सिस बैंक इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका, बैंक ने क्रेडिट कार्ड की ये खत्म की

By
On:
Follow Us

Flipkart Axis Bank Credit Card रखने वाले ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। Axis Bank ने इस कार्ड के तहत मिलने वाली एयरपोर्ट लाउंज सुविधा को बंद करने का फैसला लिया है। 

6 जून 2025 से कार्डधारकों को अब साल में चार बार फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा नहीं मिलेगी। हालांकि, कार्ड से जुड़े अन्य लाभ पहले जैसे ही जारी रहेंगे और कुछ मामलों में तो फायदे और भी बेहतर किए गए हैं।

अब Myntra पर मिलेगा ज्यादा कैशबैक

Flipkart Axis Bank Credit Card का उपयोग करने वाले ग्राहकों को Myntra पर बड़ी राहत दी गई है। पहले जहां इस प्लेटफॉर्म पर केवल 1% कैशबैक मिलता था, अब यह बढ़ाकर सीधे 7.5% कर दिया गया है। 

हालांकि, इस कैशबैक की अधिकतम सीमा 4,000 रुपये प्रति स्टेटमेंट तिमाही तय की गई है। इसका लाभ उन्हें मिलेगा जो Myntra पर नियमित रूप से खरीदारी करते हैं।

Flipkart, Swiggy और Uber पर मिलते रहेंगे पुराने फायदे

Flipkart और Cleartrip पर 5% कैशबैक की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी। इसके अलावा PVR, Swiggy, Cult.fit और Uber जैसे प्लेटफॉर्म पर 4% का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलेगा। 

सभी पात्र खर्चों पर ग्राहकों को 1% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता रहेगा। EasyDiner ऐप से खाना ऑर्डर करने या रेस्टोरेंट में बिल भुगतान करने पर ग्राहकों को अधिकतम ₹500 की छूट (15%) मिलती रहेगी। साथ ही 400 से 4,000 रुपये तक के पेट्रोल लेनदेन पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफी की सुविधा भी यथावत है।

500 रुपये की जॉइनिंग फीस, लेकिन बचाने का मौका भी है

Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए ग्राहकों को 500 रुपये की जॉइनिंग फीस और सालाना शुल्क चुकाना होता है। 

See also  ₹2 से ₹3200 पार! इस Multibagger Stock ने बदली किस्मत, एक्सपर्ट बोले- इस हफ्ते खरीदने का है सही मौका

हालांकि यदि कोई ग्राहक एक साल में 3.5 लाख रुपये या उससे अधिक का खर्च करता है, तो सालाना शुल्क माफ कर दिया जाता है। यानी अधिक खर्च करने वाले ग्राहकों के लिए यह कार्ड और भी किफायती हो जाता है।

20 दिसंबर 2024 से लागू होंगे नए चार्ज

Axis Bank ने इस कार्ड के लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क भी निर्धारित किए हैं, जो 20 दिसंबर 2024 से प्रभावी होंगे। इनमें रेंट पेमेंट, एजुकेशन फीस, यूटिलिटी बिल, वॉलेट लोड, पेट्रोल ट्रांजेक्शन और ऑनलाइन गेमिंग पर तय लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर 1% अतिरिक्त शुल्क लगेगा। 

वहीं, अंतरराष्ट्रीय लेन-देन भारतीय रुपये में करने पर 1.5% डाइनामिक करंसी कन्वर्जन चार्ज भी लिया जाएगा।

Flipkart Axis Bank Credit Card अब भी फायदे का सौदा

हालांकि एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा हटाई गई है, लेकिन Flipkart Axis Bank Credit Card अब भी उन ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद है जो Flipkart, Myntra, Swiggy, Uber और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नियमित शॉपिंग करते हैं। 

बढ़ा हुआ कैशबैक, अनलिमिटेड रिवॉर्ड्स और अन्य सुविधाएं इसे अब भी एक लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड बनाती हैं।

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment