Earn Money from Old Car: क्या आपके पास भी पुरानी कार है और घर पर पड़ी पड़ी धुल खा रही है आपकी कार आपको को कमाई करके नही दे रही है। तो आज आप सही जगह पर आये है। आज हम आपको आपकी पुरानी कार से कमाई के जरिये बताने वाले है।
आपके घर पर पड़ी आपकी कार आपको महीने का लाखो रुपया कमाकर दे सकती है। लेकिन अधिकतर लोगो को कोई बिजनेस आइडिया नही होने की वजह से वे इस दिशा में काम नही कर पाते है। आइये पुरानी कार से लाखो में कमाई करने वाले बिजेनस के बारे में जान लेते है।
गाडी को बनाये फ़ूड वैन
यदि आपके पास पुरानी कार है और यूज नही हो रही है तो आप उसे फ़ूड कार्ट में बदल सकते है। हालांकि इसके पीछे कुछ खर्चा होगा लेकिन यह एक आपका न्यू बिजनेस हो जायेगा। आप फ़ूड आदि सेल करने में सक्षम नही है तो कार को मोडिफाई करवा के फल सब्जी, कपडे और जूते आदि भी सेल किये जा सकते है।
कार को कंपनी में लगा के करें कमाई
आप किसी बड़ी कंपनी में कार को लगा के अच्छी खासी कमाई कर सकते है। जैसे की आज कल कुछ बड़ी बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारी को घर से ले आने ऑफिस से घर छोड़ जाने की सुविधा देती है। आप भी इस तरीके से अपनी कार को कंपनी में लगा सकते है।
ऑला या उबेर में लगाकर करें मोटी कमाई
आप अपनी कार को ऑला और उबेर में लगाकर अच्छी कमाई कर सकते है। बड़े बड़े मेगा सिटी में ऑला ऊबर कैब खूब चलती है इससे आपको ग्राहक निरंतर मिलते रहते है। ऑला उबेर में कार लगाने के बाद आपको फ्री बैठने का समय नही मिलेगा।
स्कूल या कॉल सेंटर में लगाये कार
स्कूल और कॉल सेंटर में अपनी कार लगाकर अच्छी खासी कमाई जनरेट की जा सकती है।
कार रेंट पर देकर करें कमाई
कार मालिक अपनी कार को शादी के सीजन में रेंट आदि पर दे सकते है इसके अलावा कोई ड्राईवर रखके टूर आदि में भी कार का यूज किया जा सकता है।