Teacher Vacancy 2025: अगर आप भी सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं और इसके लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बढ़िया खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 16 जनवरी 2025 से शुरू होंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2025 तक है। इच्छुक उम्मीदवारों को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इस भर्ती के तहत कुल 432 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
डीएसएसएसबी पीजीटी टीचर भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी, PwBD और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में कोई छूट नहीं मिलेगी।
इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
डीएसएसएसबी पीजीटी टीचर भर्ती शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें बीएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड, 3 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड, या एमएड जैसी शिक्षा की डिग्री भी प्राप्त होनी चाहिए।
डीएसएसएसबी पीजीटी टीचर भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित एग्जाम, दस्तावेज सत्यापन और इंटरव्यू आदि होगा। परीक्षा डेट के बारे में उम्मीदवार को बाद में जानकारी दी जाएगी।
डीएसएसएसबी पीजीटी टीचर भर्ती सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने पे लेवल-8 के अनुसार 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक की तगड़ी सैलरी दी जाएगी।
डीएसएसएसबी पीजीटी टीचर भर्ती पदों का विवरण
किस विषय के कितने पदों पर भर्ती होगी इस बारे में हमने नीचे जानकारी दी है। कुल 432 पदों पर भर्ती हो रही है।
- हिन्दी: 91 पद
- गणित: 31 पद
- फिजिक्स (भौतिक विज्ञान): 5 पद
- केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान): 7 पद
- बायोलॉजी (जीव विज्ञान): 13 पद
- इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र): 82 पद
- कॉमर्स: 37 पद
- इतिहास: 61 पद
- भूगोल: 22 पद
- राजनीतिक विज्ञान: 78 पद
- सामाजिक शास्त्र (सोशियोलॉजी): 5 पद
Teacher Vacancy 2025 Application
- सबसे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट (www.dsssb.delhi.gov.in) पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर “Apply Online” या “New Registration” पर क्लिक करें। अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
- एक यूज़र आईडी और पासवर्ड बनाएं और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और पीजीटी टीचर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरें।
- सभी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, और अनुभव विवरण सही सही अच्छे से भरें।
- आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करें।
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- अंत में आवेदन फॉर्म की प्रिंट आउट निकाले