How to check PF balance: अगर आप वेतनभोगी कर्मचारी हैं तो आपके लिए अपने पीएफ खाते की जानकारी रखना बेहद जरूरी है। अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या उनकी कंपनी पीएफ का पैसा सही समय पर जमा कर रही है, खाते में कितना ब्याज जुड़ रहा है या उनके पुराने पीएफ खाते का क्या हुआ।
अगर आप समय-समय पर अपना पीएफ बैलेंस चेक करते रहें तो इन सभी सवालों के जवाब खुद-ब-खुद मिल जाएंगे। अच्छी खबर यह है कि अब पीएफ बैलेंस जानना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। अब आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल, एसएमएस या मोबाइल ऐप के जरिए चंद मिनटों में अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
आइए जानते हैं वो आसान तरीके जिनसे आप अपने पीएफ खाते की जानकारी कभी भी और कहीं से भी हासिल कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल से पाएं पीएफ बैलेंस की जानकारी
अगर आपका मोबाइल नंबर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से लिंक है तो आप केवल एक मिस्ड कॉल देकर अपने पीएफ खाते का बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके तुरंत बाद आपको ईपीएफओ की ओर से एक एसएमएस मिलेगा जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होगी।
एसएमएस के जरिए बैलेंस चेक करें
आप अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक एसएमएस भेजें। मैसेज का फॉर्मेट इस प्रकार होना चाहिए: EPFOHO ENG। यहां ‘ENG’ इंग्लिश भाषा के लिए है।
अगर आप जानकारी किसी अन्य भाषा में चाहते हैं तो अंग्रेजी की जगह उस भाषा के पहले तीन अक्षर टाइप करें जैसे हिंदी के लिए EPFOHO HIN।
EPFO पोर्टल से ऑनलाइन बैलेंस चेक करें
अगर आप अपने पीएफ खाते का पूरा विवरण देखना चाहते हैं तो EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो कर सकते है।
स्टेप 1: EPFO की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
स्टेप 2: Employees सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3: Member Passbook विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप 5: लॉगिन करने के बाद आप अपनी पासबुक देख सकते हैं जिसमें आपका ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस, कंपनी और कर्मचारी का योगदान और मिलने वाले ब्याज की पूरी जानकारी होगी।
उमंग ऐप से बैलेंस जानें
सरकार द्वारा लॉन्च किया गया उमंग ऐप भी पीएफ बैलेंस चेक करने का एक बेस्ट ऑप्शन है। उमंग ऐप का उपयोग करके आप अपनी ईपीएफ पासबुक देख सकते हैं।
इसके अलावा पीएफ क्लेम सबमिट कर सकते हैं और क्लेम स्टेटस ट्रैक भी कर सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आपको ऐप डाउनलोड करके मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
PF Balance Online Check Important Link
EPFO की आधिकारिक वेबसाइट: यहां क्लिक करें
उमंग ऐप डाउनलोड करने के लिए: यहां क्लिक करें