अब ChatGPT Free Users भी बना सकेंगे Free Ghibli Style Photo, जानिए विस्तृत प्रोसेस और प्रोम्प्ट जिससे फोटो बनेगी

By
On:
Follow Us

Free Ghibli Style Photo: इंटरनेट पर इन दिनों Studio Ghibli-शैली की AI इमेज का ट्रेंड छाया हुआ है। ChatGPT की नई AI इमेज जनरेशन सुविधा के कारण नेटिज़न्स, बिजनेस हाउस, इन्फ्लुएंसर्स और राजनीतिक दल इस ट्रेंड को अपना रहे हैं। अब OpenAI ने इस फीचर को Free Users के लिए भी उपलब्ध करा दिया है।

क्या है Studio Ghibli आर्ट?

Studio Ghibli, जापानी स्टूडियो द्वारा विकसित की गई एक कला शैली है, जिसमें पेस्टल और म्यूटेड कलर पैलेट के साथ बारीक डिटेल्स होती हैं। यह शैली दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय है।

ChatGPT Free Users के लिए उपलब्ध हुआ नया फीचर

मार्च 26 को OpenAI ने घोषणा की: “4o इमेज जनरेशन आ गई है। यह आज से सभी Plus, Pro, Team और Free Users के लिए उपलब्ध होगी।”

इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी तस्वीरों को Ghibli-शैली में बदलना शुरू कर दिया। OpenAI के CEO Sam Altman ने X पर लिखा कि GPU पर भारी लोड पड़ने के कारण अस्थायी रूप से कुछ सीमा लागू की जा रही है। उन्होंने कहा, “ChatGPT Free Tier को जल्द ही प्रति दिन 3 जनरेशन की सीमा मिलेगी।”

कैसे बनाएं Free Ghibli Style Photo?

यदि आप एक Free User हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: ChatGPT वेबसाइट या ऐप खोलें।

स्टेप 2: अपनी फोटो अपलोड करें: प्रोम्प्ट बॉक्स के नीचे बाईं ओर ‘+’ चिन्ह पर क्लिक करें।

स्टेप 3: प्रॉम्प्ट डालें: ‘Ghiblify this’ या ‘Turn this image in Studio Ghibli theme’ टाइप करें।

स्टेप 4: अपनी इमेज डाउनलोड करें: कुछ सेकंड में आपको Ghibli-शैली में बदली हुई इमेज मिल जाएगी।

See also  150 Unit Bijli Free: अब हर महीने 150 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, राजस्थान सरकार की बजट में बड़ी घोषणा, जानिए कौन होगा योग्य

इस प्रोम्प्ट से बनाई गयी घिब्ली स्टाइल फोटो कुछ इस प्रकार है:

Ghibli Style Photo
Ghibli Style Photo
Free Ghibli Style Photo
Free Ghibli Style Photo

AI Generated Ghibli Art पर विवाद

हालांकि, AI द्वारा बनाई गई Ghibli-शैली की इमेज को कई लोगों ने पसंद किया, लेकिन कुछ फैन्स और Studio Ghibli के फाउंडर Hayao Miyazaki ने इस ट्रेंड को आलोचना का शिकार बनाया।

एक उपयोगकर्ता ने Miyazaki का पुराना इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा: “यह ट्रेंड प्लेज़रिज़्म (नकल) के अलावा कुछ नहीं है।

इंटरव्यू में Miyazaki ने AI आर्ट को लेकर कहा: “मैं इससे बेहद घृणा करता हूँ। यदि आप डरावनी चीजें बनाना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं, लेकिन मैं कभी भी इस टेक्नोलॉजी को अपने काम में शामिल नहीं करूंगा। यह जीवन के लिए अपमानजनक है।”

Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी AI टूल के उपयोग से पहले उसकी शर्तों को समझ लें।

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment