Central Bank ZBO Vacancy 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में जोन बेस्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी हो चूका है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इच्छुक और पात्र उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू हो रही है इसके बाद 24 फरवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी।
सेंट्रल बैंक जोन बेस्ड ऑफिसर भर्ती आवेदन शुल्क
SC/ST/PWBD/महिला उम्मीदवार के लिए 175 रुपये + GST और अन्य सभी उम्मीदवार के लिए 850 रुपये + GST आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ से करना होगा।
सेंट्रल बैंक जोन बेस्ड ऑफिसर भर्ती आयुसीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 30 नवंबर 2024 तक मानकर की जाएगी।
सेंट्रल बैंक जोन बेस्ड ऑफिसर भर्ती शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मेडिकल या कॉस्ट अकाउंटेंट डिग्री धारक भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
सेंट्रल बैंक जोन बेस्ड ऑफिसर भर्ती चयन प्रक्रिया
पहले चरण में लिखित एग्जाम और दुसरे चरण में इंटरव्यू होगा।
सेंट्रल बैंक जोन बेस्ड ऑफिसर भर्ती पदों का विवरण
यह भर्ती कुल 266 जोन बेस्ड ऑफिसर के पदों पर हो रही है। जो कुछ इस प्रकार है।
- अहमदाबाद: 123 पद
- चेन्नई: 58 पद
- गुवाहाटी: 43 पद
- हैदराबाद: 42 पद
सेंट्रल बैंक जोन बेस्ड ऑफिसर भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: अब होम पेज पर करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म खोले।
स्टेप 4: अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही भरे।
स्टेप 5: इसके बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क भरे।
स्टेप 6: अंत में सबमिट पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।