Car News: भारतीय बाजार में Tata Motors ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Tata Altroz का 2025 फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया है। इसकी कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू होकर 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
यह कार पेट्रोल, डीजल और CNG वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। Tata Altroz का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno से है। लेकिन नए फेसलिफ्ट वर्जन में ऐसे 5 खास फीचर्स दिए गए हैं, जो Altroz को Baleno से कहीं आगे खड़ा करते हैं।
गैलेक्सी एम्बिएंट लाइटिंग
Tata ने Altroz फेसलिफ्ट में पहली बार Galaxy Ambient Lighting पेश की है, जो इस सेगमेंट की अन्य कारों में देखने को नहीं मिलती।
यह फीचर Creative वेरिएंट से शुरू होकर ऊपर के सभी वेरिएंट्स में मिलता है। Baleno में सिर्फ फ्रंट फुटवेल लाइटिंग दी गई है, जबकि एम्बिएंट लाइटिंग का पूरी तरह अभाव है।
इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर
दिल्ली जैसे बड़े शहरों में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए Tata ने Altroz के टॉप वेरिएंट Accomplished + S में इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर शामिल किया है। जबकि Baleno में यह फीचर नहीं मिलता, जिससे यह पर्यावरण के लिहाज से पिछड़ जाती है।
वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ
Altroz फेसलिफ्ट में एक पैन वाला सनरूफ दिया गया है जो वॉयस कमांड से खुलता और बंद होता है। यह सुविधा Smart वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी में मौजूद है। Baleno में अभी तक किसी भी वेरिएंट में सनरूफ जैसी कोई सुविधा नहीं दी गई है।
वायरलेस चार्जिंग
2025 Altroz के Accomplished S और Accomplished + S वेरिएंट्स में Wireless Smartphone Charging का विकल्प भी दिया गया है। यह फीचर Qi-सपोर्ट के साथ आता है, जिससे स्मार्टफोन को बिना तार लगाए चार्ज किया जा सकता है। वहीं Baleno में यह सुविधा पूरी तरह से नदारद है।
फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
Altroz अब एक नया 10.25 इंच का पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लेकर आई है, जिसमें नेविगेशन जैसे निर्देश भी दिखते हैं। दूसरी ओर, Baleno में अब भी पारंपरिक एनालॉग डायल्स और MID स्क्रीन का ही उपयोग किया जा रहा है।