BOB Liquid FD: बैंक ऑफ बड़ौदा देश की जानीमानी और भरोसेमंद बैंक है। इस बैंक के साथ आज की डेट में करोड़ो ग्राहक जुड़े हुए है। बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों के लिए काफी अच्छी अच्छी विभिन्न प्रकार की एफडी स्कीम लेकर आती रहती है।
लेकिन इन दिनों बैंक ऑफ बड़ौदा की लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट (Liquid FD) एफडी स्कीम पॉपुलर हो रही है। अब अधिकतर लोग लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश कर रहे है। इस एफडी स्कीम की ख़ास बात यह है इसमें सेविंग अकाउंट जैसे बेनेफिट्स मिलते है।
लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट (Liquid FD) क्या है।
लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट (Liquid FD) बैंक ऑफ बड़ौदा की पॉपुलर एफडी स्कीम है। इसमें ग्राहकों को निकासी और निवेश दोनों का एक साथ लाभ दिया जाता है। इसमें आप कम से कम 5000 रूपये से अपना खाता खुलवा सकते है और मैक्सिमम अमाउंट आप अपने बजट अनुसार रख सकते है।
इसकी अवधि 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की है। इस स्कीम की बड़ी बात यह है की बिना एफडी तोड़े 1000 रूपये के मल्टीपल में आंशिक निकासी की जा सकती है। जिस पर बैंक द्वारा कोई भी अतिरक्त चार्ज नही लिया जाता।
लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट (Liquid FD) बेनेफिट्स
बैंक ऑफ बड़ौदा की यह एक मात्र ऐसी एफडी स्कीम है जिसमे पैसे एफडी करने के बाद कुछ अवधि के बाद जरूरत पड़ने पर उठाये जा सकते है। जिसमे बैंक की तरफ से कोई पेनल्टी आदि नही लगाईं नही जाती है।
यह एफडी स्कीम उन लोगो के लिए बेस्ट है जो एफडी के साथ साथ जरूरत पड़ने पर अपने एफडी खाते का लाभ उठा सके। जो लोग अपनी राशि को लोक किया बिना जरूरत पड़ने पर निकासी कर सके ऐसे नागरिको के लिए लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम सबसे अच्छी मानी जाती है।
लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट (Liquid FD) ब्याजदर
लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट (Liquid FD) में निवेश करने पर बैंक सामान्य नागरिक को 4.25 से 7.15% का सालाना ब्याजदर देती है। जबकि सीनियर सिटीजन को 7.15% से अधिक ब्याज दिया जाता है।