iPhone 17 Pro Max: Apple ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज लॉन्च की थी, लेकिन अब कंपनी अपनी अगली फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज पर काम कर रही है।
खासकर, iPhone 17 Pro Max को लेकर कई रोमांचक लीक सामने आ रहे हैं। इस बार Apple अपने Pro Max मॉडल को और भी अलग और प्रीमियम बनाने के लिए जबरदस्त डिजाइन अपग्रेड करने वाला है।
आपको जानकर हैरानी होगी की इस बार Apple, iPhone 17 Pro Max के फ्रंट में बिलकुल एक नया लुक देने वाला है। जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, तो आइए दोस्तों विस्तार में जानते है iPhone 17 Pro Max में क्या बड़े बदलाव किए गए है।
Dynamic Island होगा पहले से छोटा
Apple ने पहली बार iPhone 14 Pro मॉडल्स में ट्रेडिशनल नॉच हटाकर Dynamic Island को पेश किया था। इसके बाद iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में इसे बरकरार रखा गया था। लेकिन अब iPhone 17 Pro Max में Dynamic Island को और छोटा बनाया जारहा है, जिससे यूजर्स को ज्यादा क्लीन और कॉम्पैक्ट डिजाइन मिलेगा।
लीक्स के माने तो, Apple इस बदलाव के लिए Metalens जैसी Technology का इस्तेमाल कर रहा है। यह नई तकनीक माइक्रोस्कोपिक नैनोस्ट्रक्चर से बनी अल्ट्रा-थिन और फ्लैट लेंस का उपयोग करती है, जिससे लाइट को बेहतर तरीके से कंट्रोल और फोकस किया जा सकता है।
सिर्फ iPhone 17 Pro Max में मिलेगा नया Dynamic Island
हालांकि, फ़िलहाल के लिए यह बदलाव सिर्फ iPhone 17 Pro Max में ही किया जा रहा है। वहीं, iPhone 17 और iPhone 17 Pro अभी भी पुराने स्टाइल वाला Dynamic Island के साथ मिलेगा। इसका मतलब है कि Pro Max वेरिएंट में सबसे अलग और फ्यूचरिस्टिक लुक देखने को मिलेगा। हो सकता है आगे चलकर ये फीचर्स सभी में देखने को मिले।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Apple इस नई Metalens Technology को सिर्फ iPhones तक सीमित नहीं रखेगा, बल्कि इसे iPads, iPad Pro और यहां तक कि फोल्डेबल iPad में भी इस्तेमाल कर सकता है। लेकिन अभी इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है, अभी यह केवल चर्चा का विषय बना हुआ है।
मैंने ऊपर आपको जो कुछ भी बताया, अगर ये लीक्स सच साबित जाता हैं, तो iPhone 17 Pro Max एकदम नया डिजाइन, छोटा Dynamic Island और एडवांस कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।
इससे iPhone यूजर्स को ज्यादा इनोवेटिव और प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा। और इसका एक और फायदा होगा की iphone की बिक्री आसमान छूने लगेगी।
iPhone 17 सीरीज के लिए आप कितना उत्शुक है और आपको कौन सा फीचर्स ज्यादा अच्छा लगा हमें कमेंट में जरूर बताए।