Bajaj Freedom 125: बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है। इस बाइक के अंडर सीट एक सीएनजी टैंक दिया गया है। Bajaj Freedom 125 पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलने वाली बाइक है।
यदि किस कारण से सीएनजी खत्म हो जाता है तो इस बाइक को पेट्रोल मोड़ भी चलाया जा सकता है। इस वजह से यह बाइक काफी ज्यादा प्रचलित है।
भारत में कुछ महीनों पहली ही Bajaj Freedom 125 को लॉन्च किया गया है। पेट्रोल बाइक के मुकाबले यह बाइक ज्यादा रेंज देती है इस वजह से भी लोग Bajaj Freedom 125 को ज्यादा पसंद कर रहे है।
यदि आप Bajaj Freedom 125 खरीदने के बारे में सोच रहे है तो सिर्फ 10,000 रूपये की मामूली कीमत भरकर इसे अपने घर ले आ सकते है।
Bajaj Freedom 125 price & EMI Option
भारतीय बाजार में Bajaj Freedom 125 की एक्स शोरूम प्राइस 93,000 रूपये के करीब है। लेकिन ऑन रोड प्राइस 1,03,000 रूपये के करीब बनती है। यदि आप सिर्फ 10,000 रूपये डाउन पेमेंट के रूप में भरते है तो बाकी बची राशि 93,000 रूपये पर आपकी EMI हो जाएगी।
यदि आप 3 साल के लिए बाइक पर व्हीकल लोन लेते है तो हर महीने 3,000 रूपये की EMI बनेगी। व्हीकल लोन पर बैंक आपसे सालाना 8 से 10% ब्याज वसूल सकती है। लेकिन एक अच्छी बात है की आप मात्र 10,000 रूपये देकर भी इस बाइक को अपना बना सकते है।
Bajaj Freedom 125 Features & Engine
Bajaj Freedom 125 में मिलने वाले टॉप फीचर्स की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन, फ्रंट में 17-इंच और रियर में 16-इंच अलॉय व्हील्स, TVS Eurogrip ट्यूबलेस टायर्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन, बैटरी इंडिकेटर, LED हेडलैंप, DRL और LED टेललाइट जैसे फीचर्स दिए गए है।
इसमें आपको 124.58cc, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। जो 8000rpm पर 9.5 ps पॉवर और 5000rpm पर 9.7nm का टार्क जनरेट करता है। इसके सीएनजी टैंक की कैपसिटी 2kg की है। सीएनजी में यह बाइक 102km/kg की माइलेज देती है।