Annual Fastag Pass: देश में हाईवे पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। NHAI ने अपनी वेबसाइट पर Annual Fastag Pass को लिस्ट कर दिया है, जिसे 15 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू किया जाएगा। इस पास के आ जाने से लाखों गाड़ियों को हर बार टोल टैक्स चुकाने से राहत मिलेगी।
एनएचएआई वेबसाइट पर लिस्ट हुआ Annual Fastag Pass
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस नई सुविधा को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि Annual Fastag Pass को देशभर में 15 अगस्त 2025 से लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत वाहन मालिकों को हर बार फास्टैग रिचार्ज करवाने की झंझट से छुटकारा मिलेगा।
1 जुलाई से शुरू होगी प्री-बुकिंग
Annual Fastag Pass के लिए प्री-बुकिंग 1 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी। इसके लिए एनएचएआई की वेबसाइट और राजमार्ग यात्रा एप पर अलग से लिंक जारी किया गया है। पास के लिए आवेदन के बाद सिर्फ दो घंटे में इसे एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
मौजूदा फास्टैग से ही होगा काम
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के मुताबिक, इसके लिए नया फास्टैग खरीदने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा मौजूदा फास्टैग के साथ ही जोड़ दी जाएगी। यानी आपके पुराने फास्टैग में ही Annual Fastag Pass एक्टिवेट हो जाएगा।
हर साल मिलेंगी 200 Toll Free Trips
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि Annual Fastag Pass के तहत हर साल वाहन मालिकों को 200 बार Toll Free Trips करने की सुविधा मिलेगी या फिर एक साल की वैधता रहेगी — जो पहले खत्म होगा वही मान्य होगा।
किसको होगा सबसे ज्यादा फायदा
इस योजना से उन लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी जो बार-बार नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे का उपयोग करते हैं।
मौजूदा व्यवस्था में हर बार टोल टैक्स चुकाना पड़ता है, लेकिन Annual Fastag Pass से सालभर एक ही बार रिचार्ज करना होगा और पूरे साल बिना अतिरिक्त चार्ज के सफर किया जा सकेगा। ध्यान रहे कि यह सुविधा सिर्फ नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही लागू होगी, स्टेट हाईवे पर नहीं।