Airtel Recharge Plan: अगर आप उन लोगों में से हैं जो बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं तो Airtel की नई पेशकश आपके लिए किसी राहत से कम नहीं है।
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है जो पूरे साल यानी 365 दिन तक आपका सिम एक्टिव रखेगा वो भी अनलिमिटेड कॉलिंग और ढेर सारे फायदों के साथ।
जानिए कौन सा है Airtel का सबसे सस्ता सालभर वाला प्लान
Airtel Recharge Plan के तहत जो सबसे किफायती 365 दिन वाला प्लान है, उसकी कीमत है ₹2249। इस प्लान में यूजर्स को पूरे एक साल तक बिना रुकावट अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
इतना ही नहीं इसमें रोजाना 100 SMS और कुल 30GB हाई स्पीड डेटा भी शामिल है, जिसे आप किसी भी दिन, किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं कोई डेली लिमिट नहीं।
साथ ही इसमें Airtel Xstream Play और हैलो ट्यून जैसी सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है जिससे आप एंटरटेनमेंट के भी पूरे मजे ले सकते हैं।
फीचर फोन यूजर्स के लिए भी है खास विकल्प
अगर आप स्मार्टफोन नहीं बल्कि फीचर फोन यूजर हैं तब भी Airtel ने आपके लिए एक शानदार प्लान तैयार किया है। इस प्लान की कीमत ₹1849 है और यह भी पूरे 365 दिन की वैधता के साथ आता है।
इस प्लान में आपको फ्री नेशनल रोमिंग के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, इसमें पूरे साल भर के लिए 3600 SMS भी मिलते हैं। हालांकि इस प्लान में डेटा नहीं दिया गया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर आप अलग से ऐड-ऑन डेटा पैक ले सकते हैं।
क्यों है Airtel Recharge Plan फायदे का सौदा
Airtel Recharge Plan खास उन लोगों के लिए है जो अपने सिम को सालभर एक्टिव रखना चाहते हैं और साथ ही डेटा, कॉलिंग और SMS जैसे बेसिक फायदे भी लेना चाहते हैं।
₹2249 वाले प्लान में जहां स्मार्टफोन यूजर्स को भरपूर डेटा और ओटीटी का मजा मिलता है, वहीं ₹1849 वाले प्लान से फीचर फोन यूजर्स को भी किफायती सुविधा मिलती है। एक बार रिचार्ज और सालभर बेफिक्री यही है इस प्लान की सबसे बड़ी खूबी।