Indiqube Spaces IPO को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वर्कप्लेस सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी इंडीक्यूब स्पेस अपना आईपीओ 23 जुलाई 2025 से ओपन करने जा रही है। यह आईपीओ 25 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।
कितनी रकम जुटाएगी कंपनी
Indiqube Spaces IPO के जरिए कंपनी का लक्ष्य कुल 700 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए कंपनी 2,95,35,864 इक्विटी शेयर जारी करेगी। इनमें से 650 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 50 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए जाएंगे।
क्या है प्राइस बैंड और निवेश की शर्तें
इस आईपीओ के तहत 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कर्मचारियों के लिए प्रत्येक शेयर पर 22 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।
रिटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट यानी 63 शेयर खरीदने होंगे, जिसके लिए उन्हें करीब 14,175 रुपये खर्च करने होंगे। अधिकतम 13 लॉट (819 शेयर) तक का निवेश किया जा सकता है, जिसकी कुल लागत 1,94,103 रुपये होगी।
कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग
Indiqube Spaces IPO के बंद होने के बाद, 28 जुलाई को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर मिलेंगे, उनके डीमैट अकाउंट में 29 जुलाई तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं जिनको शेयर नहीं मिलते, उन्हें उसी दिन रिफंड भी हो जाएगा।
कंपनी के शेयर 30 जुलाई को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट किए जाएंगे।
निवेश से पहले क्या ध्यान दें
यह एक मेनबोर्ड IPO है, यानी यह बड़े निवेशकों और संस्थानों के साथ-साथ आम निवेशकों के लिए भी अच्छा अवसर बन सकता है। हालांकि, किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना बेहद जरूरी है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इसमें निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। किसी भी निवेश से पहले योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।