Baal Aadhaar Update: बच्चों का आधार समय पर अपडेट नहीं किया तो हो सकता है बंद, जानें सबसे आसान FREE तरीका

By
On:
Follow Us

Baal Aadhaar Update: अगर आपके बच्चे का आधार कार्ड 5 साल की उम्र से पहले बन गया है, तो अब सतर्क हो जाइए। UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एक जरूरी सूचना जारी की है, जो हर माता-पिता के लिए जानना बेहद जरूरी है। 

UIDAI ने साफ तौर पर कहा है कि जिन बच्चों का आधार कार्ड 5 साल की उम्र से पहले बन चुका है, उनका बॉयोमेट्रिक अपडेट करवाना अब अनिवार्य हो गया है। अगर आपने 7 साल की उम्र तक यह अपडेट नहीं करवाया, तो आपके बच्चे का आधार नंबर डिएक्टिवेट यानी बंद हो सकता है।

बच्चों का आधार अपडेट क्यों जरूरी हो गया है

जब छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनता है, तब उसमें सिर्फ उनका नाम, जन्म की तारीख, फोटो और पता जैसी जानकारी दर्ज होती है। उस उम्र में बच्चे के फिंगरप्रिंट, आंखों का स्कैन और चेहरे की पहचान जैसे बॉयोमेट्रिक डेटा पूरी तरह से विकसित नहीं होते, इसलिए तब उन्हें रिकॉर्ड नहीं किया जाता। 

लेकिन जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है, उसकी पहचान से जुड़ी बॉयोमेट्रिक जानकारी को अपडेट करना जरूरी हो जाता है, ताकि भविष्य में स्कूल एडमिशन, स्कॉलरशिप, सरकारी परीक्षाओं या DBT जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कोई दिक्कत ना हो।

UIDAI ने मैसेज भेजकर किया अलर्ट

UIDAI ने अब SMS के जरिए भी माता-पिता को सूचित करना शुरू कर दिया है, ताकि समय रहते बच्चे का आधार अपडेट हो जाए। ये संदेश खासतौर पर उन बच्चों के माता-पिता को भेजे जा रहे हैं जिनके बच्चों की उम्र 5 से ऊपर हो चुकी है और अब बॉयोमेट्रिक अपडेट की जरूरत है।

See also  Jio SoundPay: देशभर के दूकानदारों के लिए बड़ा ऑफर! Jio दे रहा है 1500 रुपये की जबरदस्त बचत, जानिए कैसे

Baal Aadhaar अपडेट कहां और कैसे करवाएं

अगर आपको अपने बच्चे का आधार अपडेट कराना है, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या अधिकृत आधार अपडेट सेंटर जाना होगा। 

वहां पर आपके बच्चे की नई फोटो ली जाएगी, फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैनिंग यानी आइरिस स्कैन किया जाएगा। यह पूरा प्रोसेस बिल्कुल मुफ्त है, खासकर तब जब यह बॉयोमेट्रिक अपडेट पहली बार हो रहा हो।

नजदीकी Aadhaar केंद्र कैसे खोजें

अगर आप सोच रहे हैं कि आपके घर के पास कौन सा आधार सेंटर है, तो UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आप इसे आसानी से पता कर सकते हैं। 

वहां “My Aadhaar” सेक्शन में जाकर “Locate an Enrolment Center” पर क्लिक करें और फिर अपने राज्य या पिन कोड डालकर सर्च करें। 

कैप्चा कोड भरने के बाद “Locate Center” पर क्लिक करें, तो आपके सामने नजदीकी आधार केंद्रों की पूरी लिस्ट आ जाएगी।

आधार अपडेट के लिए कितना खर्च आएगा

अगर आपका बच्चा 5 साल से छोटा है और आप उसका सिर्फ पता, नाम या जन्मतिथि जैसे डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करवा रहे हैं, तो इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। 5 से 7 साल की उम्र के बच्चों के लिए पहली बार होने वाला बॉयोमेट्रिक अपडेट भी बिल्कुल मुफ्त है। 

लेकिन अगर बच्चा 7 से 15 साल का हो चुका है, तो बॉयोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹100 का शुल्क लगेगा। 15 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए दूसरा बॉयोमेट्रिक अपडेट फिर से फ्री होता है।

आधार अपडेट के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?

बच्चे के आधार में जानकारी अपडेट करवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज साथ ले जाना जरूरी है। इनमें सबसे पहले बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

See also  How To Reactivate Dormant Account: बैंक खाता लंबे समय तक इस्तेमाल न करने की वजह से हो गया बंद है तो इन आसान स्टेप्स से तुरंत करें एक्टिवेट

इसके अलावा स्कूल ID कार्ड या कोई भी ऐसा सरकारी दस्तावेज मान्य होगा जो बच्चे की पहचान को दर्शाता हो। साथ ही माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड भी साथ में ले जाना जरूरी होता है, जिससे संबंध की पुष्टि हो सके।

समय रहते करें अपडेट, वरना दिक्कत हो सकती है

अगर आपने समय पर अपने बच्चे का आधार अपडेट नहीं कराया, तो भविष्य में कई जरूरी काम अटक सकते हैं। बच्चों को स्कूल में दाखिले, स्कॉलरशिप पाने या किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेने में परेशानी आ सकती है। 

UIDAI की यह चेतावनी कोई सामान्य बात नहीं है, इसे हर पैरेंट को गंभीरता से लेना चाहिए। क्योंकि एक बार आधार नंबर डिएक्टिवेट हो गया, तो उसे फिर से एक्टिव करवाने की प्रक्रिया और भी जटिल हो सकती है।

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment