Samsung Galaxy Z Fold 7 Launch: सैमसंग ने पेश किया अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, फीचर्स सुनकर हैरान रह जाएंगे

By
On:
Follow Us

Samsung Galaxy Z Fold 7 Launch: Samsung ने अपने फैंस के लिए एक और बड़ा तोहफा दिया है। Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold 7 Launch कर दिया है, जो अब तक का सबसे हल्का और पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इसके डिजाइन और फीचर्स दोनों ही कमाल के हैं और यही इसे खास बनाते हैं।

पहले से भी ज्यादा पतला और हल्का डिजाइन

इस बार Galaxy Z Fold 7 को पहले के मुकाबले और ज्यादा स्टाइलिश और हल्का बनाया गया है। ओपन करने पर इसकी मोटाई सिर्फ 4.2mm रह गई है, और फोल्ड करने पर 8.9mm। 

इसका वजन भी अब 215 ग्राम ही है, मतलब Fold 6 से 24 ग्राम हल्का। Armor Aluminum फ्रेम और Corning Gorilla Glass Ceramic 2 इसे और मजबूत बनाते हैं।

दमदार डिस्प्ले और जबरदस्त ब्राइटनेस

फोन में 8-इंच का QXGA+ इनर डिस्प्ले मिलता है, जो Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 368ppi पिक्सल डेंसिटी और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस इसे शानदार विजुअल एक्सपीरियंस बनाती है। बाहरी स्क्रीन 6.5 इंच की है, Full-HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ 21:9 आस्पेक्ट रेशियो देती है।

Snapdragon 8 Elite और एडवांस AI टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy Z Fold 7 Launch में Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट दिया गया है, जिसे अब तक का सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर कहा जा रहा है। 

इसमें 16GB तक की RAM और 1TB तक का स्टोरेज ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें Samsung की AI टेक्नोलॉजी जैसे Gemini Live, AI Results View, Circle to Search, Drawing Assist और Writing Assist दी गई हैं।

See also  Google Pixel 9 Pro पर मिल रही है भारी छुट प्रीमियम स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का सही मौका

200MP का फ्लैगशिप कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो Fold 7 में 200MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जिसमें OIS और Quad Pixel ऑटोफोकस भी मिलता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए कवर और इनर दोनों डिस्प्ले पर 10MP कैमरा मिलेगा।

दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग

इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग और Fast Wireless Charging 2.0 को सपोर्ट करती है। Wireless PowerShare की मदद से दूसरे गैजेट्स भी चार्ज किए जा सकते हैं। 

कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में फोन 50% तक चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा IP48 रेटिंग, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7 और 5G कनेक्टिविटी भी दी गई है।

नए कलर ऑप्शन और कीमत

Galaxy Z Fold 7 को Blue Shadow, Jetblack, Silver Shadow और Mint कलर्स में लॉन्च किया गया है। Mint कलर सिर्फ ऑनलाइन एक्सक्लूसिव है। 

फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा 256GB, 512GB और 1TB। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है। प्री-ऑर्डर करने वालों को 512GB वेरिएंट भी 256GB की कीमत पर मिलेगा, अगर 12 जुलाई से पहले ऑर्डर कर दिया।

कब से खरीद सकते हैं

फोन अभी प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध है और 25 जुलाई से इसकी बिक्री शुरू होगी। ग्राहक इसे Samsung India की वेबसाइट या दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment