Penny Stock: फार्मा कंपनी का 13 रुपए वाला शेयर छोटे निवेशकों को बना रहा है मालामाल, एक साल में 110% दिया रिटर्न

By
On:
Follow Us

Penny Stock: फार्मा सेक्टर की कंपनी Welcure Drugs & Pharmaceuticals Ltd ने हाल ही में निवेशकों के बीच खलबली मचा दी है। यह Penny Stock पिछले एक साल में ही 113% का रिटर्न दे चुका है और पिछले पांच सालों में इसने 1546% से भी ज्यादा रिटर्न देकर सबको हैरान कर दिया है।

13 रुपये से कम में मिल रहा है यह Penny Stock

Welcure Drugs के शेयर का दाम अभी सिर्फ 12 से 13 रुपये के बीच है। मंगलवार को यह 5% बढ़कर ₹12.35 तक पहुंच गया और बुधवार को बाजार खुलते ही 12.96 रुपये पर अपर सर्किट में फंस गया। यानी जो लोग कम कीमत के Penny Stock में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह शेयर आकर्षक बना हुआ है।

कंपनी कैसे कर रही है कारोबार

Welcure Drugs & Pharmaceuticals एक स्मॉल-कैप फार्मा कंपनी है जो पूरी तरह से खरीद एजेंट के रूप में काम करती है। कंपनी ने हाल ही में बताया कि उसने FY 2025-26 की पहली तिमाही में 299.91 करोड़ रुपये के सात एक्सपोर्ट सोर्सिंग असाइनमेंट पूरे किए हैं। खास बात यह है कि कंपनी को इन ऑर्डर्स पर 5% का फिक्स्ड कमीशन मिलता है और माल की लागत खरीदार तय करते हैं। ऐसे मॉडल में कंपनी पर किसी इन्वेंट्री या लॉजिस्टिक्स का रिस्क नहीं होता।

लगातार मिल रहे हैं बड़े ऑर्डर

30 जून 2025 को कंपनी ने बताया था कि उसे Giant Exim और Ravina International से कुल ₹85.6 करोड़ के दो बड़े ऑर्डर मिले थे। 

इसके अलावा, 18 जून को कंपनी को थाईलैंड की Fortune Sagar Impex Company Limited से 517 करोड़ रुपये का ग्लोबल सोर्सिंग मैंडेट भी मिला था। 

See also  Child Education Fund: सिर्फ ₹10 हजार रुपये से शुरू करें निवेश, बच्चों की कॉलेज जाने की उम्र होने तक ₹22 लाख रूपये बन जायेंगे

Welcure Drugs आगे भी ऐसे इंटरनेशनल खरीदारों के साथ डील्स करने की तैयारी में है। इस तिमाही में कंपनी को और ₹20 करोड़ के नए ऑर्डर मिलने की संभावना जताई जा रही है।

निवेशकों को क्यों दिख रहा है फायदा?

कंपनी की Debt Free Capital Structure और Commission Based Export Portfolio से निवेशकों को भरोसा है कि इस Penny Stock में रिस्क कम है और ग्रोथ की गुंजाइश ज्यादा। 

कंपनी हर ऑर्डर पर कमीशन कमाती है, जिससे उसका प्रॉफिट सीधा बढ़ता है। शेयर की मौजूदा कीमत और हालिया डील्स को देखते हुए निवेशक इसे लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा ऑप्शन मान रहे हैं।

Penny Stock में निवेश से पहले ध्यान रखें

Penny Stock में रिटर्न तो बड़ा होता है, लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव भी ज्यादा होते हैं। Welcure Drugs & Pharmaceuticals की मौजूदा कामयाबी को देखते हुए कई लोग इसमें निवेश की सोच रहे हैं, लेकिन किसी भी Penny Stock में पैसा लगाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इसमें निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। किसी भी निवेश से पहले योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment