LIC Jeevan Utsav: अगर आप भी चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद या जीवनभर आपको एक भरोसेमंद आमदनी मिलती रहे तो LIC JEEVAN UTSAV आपके लिए बिलकुल सही प्लान है।
एलआईसी का ये खास प्लान 29 नवंबर 2023 से लागू हुआ है और इसमें आप कुछ साल प्रीमियम देकर उम्रभर फायदा उठा सकते हैं।
इस स्कीम में प्रीमियम का पेमेंट कुछ समय के लिए ही करना होता है, लेकिन इसके बदले में पॉलिसीहोल्डर को पूरी उम्र रेगुलर इनकम मिलती रहती है।
किसे मिलेगा इस स्कीम का फायदा
LIC JEEVAN UTSAV लेने के लिए आपकी उम्र 90 दिन से लेकर 65 साल तक हो सकती है। इसमें आप कम से कम 5 लाख रुपये का बीमा कवर ले सकते हैं और ज्यादा की कोई सीमा नहीं है। इस प्लान में प्रीमियम आप 5 साल से लेकर 16 साल तक भर सकते हैं। यानी कुछ साल पैसे भरिए और फिर चैन से जीवनभर इनकम पाइए।
कैसे मिलेगा गारंटीड बोनस
इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत इसका गारंटीड बोनस है। हर साल बीमित राशि के 1000 रुपये पर 40 रुपये का बोनस जुड़ता जाता है। जितनी बड़ी बीमित रकम होगी, उतना ही बड़ा सालाना बोनस मिलेगा। इससे आपकी इनकम और मजबूत होती जाती है।
LIC JEEVAN UTSAV में क्या-क्या इनकम ऑप्शन हैं
एलआईसी जीवन उत्सव प्लान में आपको दो तरीके से इनकम मिल सकती है। पहला है रेगुलर इनकम, जिसमें जैसे ही आपकी प्रीमियम भरने की अवधि पूरी होगी, उसके 3 से 6 साल बाद हर साल बीमित रकम का 10% आपको पेंशन की तरह मिलता रहेगा।
दूसरा ऑप्शन है फ्लेक्सी इनकम इसमें आप चाहें तो अपनी इनकम रोककर जमा करवा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं। जमा रखी गई रकम पर आपको 5.5% सालाना कंपाउंडिंग ब्याज भी मिलेगा, जिससे पैसा बढ़ता रहेगा।
डेथ बेनिफिट से क्या मिलेगा
अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो LIC JEEVAN UTSAV में बीमित राशि के साथ अब तक का सारा बोनस परिवार को दे दिया जाएगा।
यहां एक खास बात ये है कि डेथ बेनिफिट कुल भरे गए प्रीमियम का कम से कम 105% होना जरूरी है। ध्यान रहे, इसमें मैच्योरिटी पर कोई अलग रकम नहीं मिलती क्योंकि पॉलिसीहोल्डर को पहले से ही रेगुलर इनकम मिलती रहती है।
क्यों लें LIC JEEVAN UTSAV
इस प्लान की खासियत यह है कि कुछ साल की मेहनत के बाद आप उम्रभर के लिए निश्चिंत हो जाते हैं। इस प्लान में आपको बीमा सुरक्षा भी मिलती है और हर साल एक तय इनकम भी मिलती रहती है।
इस स्कीम में जमा रकम पर 75% तक लोन भी मिल सकता है और हाई सम एश्योर्ड पर कुछ छूट भी दी जाती है। आप चाहें तो एक्सीडेंटल डेथ या गंभीर बीमारी जैसे राइडर्स भी जोड़ सकते हैं जिससे सुरक्षा और बढ़ जाती है।
आखिरी बात
अगर आप अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा और खुद की रेगुलर इनकम चाहते हैं तो LIC JEEVAN UTSAV एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है।
हां निवेश करने से पहले एक बार अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले लें ताकि आपका फैसला सही साबित हो और आप निश्चिंत होकर जीवन का उत्सव मना सकें।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इसमें निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। किसी भी निवेश से पहले योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।