Apple Laptop Discount: अगर आप भी नया MacBook खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए इस वक्त मार्केट में शानदार Apple Laptop Discount का मौका है। कंपनी का नया MacBook Air M4 अब बाजार में भारी छूट के साथ मिल रहा है। आइए जानते हैं कहां और कैसे आप इसे कम दाम में खरीद सकते हैं।
Vijay Sales पर MacBook Air M4 पर बड़ी छूट
Vijay Sales पर MacBook Air M4 को 16GB RAM और 256GB SSD के साथ सिर्फ ₹91,990 में लिस्ट किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि इस मॉडल को कंपनी ने ₹99,900 में लॉन्च किया था। यानी ग्राहक बिना किसी शर्त के सीधा ₹7,910 का डिस्काउंट पा सकते हैं।
इसके अलावा ICICI, SBI और Kotak Bank के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह कुल मिलाकर Apple Laptop Discount का फायदा उठाकर आप इसे ₹81,990 में खरीद सकते हैं।
Amazon पर भी मिल रहा है Apple Laptop Discount
सिर्फ Vijay Sales ही नहीं बल्कि दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon भी MacBook Air M4 पर खास Apple Laptop Discount ऑफर कर रहा है।
यहां यह लैपटॉप बिना बैंक ऑफर के ₹94,990 में उपलब्ध है। बैंक ऑफर जोड़ने पर ICICI, SBI और Kotak Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। यानी Amazon से भी आप यह लैपटॉप कम दाम में खरीद सकते हैं।
MacBook Air M4 क्यों है बेस्ट डील
अगर आप पुराने M1 मॉडल से अपग्रेड करना चाहते हैं तो नया MacBook Air M4 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।
कंपनी का दावा है कि M4 चिप पुराने M1 से लगभग दोगुनी स्पीड देता है। हां, अगर आप M3 से M4 पर जा रहे हैं तो बहुत बड़ा फर्क नजर नहीं आएगा, लेकिन मल्टीटास्किंग और परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाया गया है। इसके अलावा इसमें आपको बेहतर 12 मेगापिक्सल का वेबकैम और कई स्मार्ट फीचर्स भी मिलेंगे।
सही समय पर सही डील
अगर आप लंबे समय से MacBook खरीदने की सोच रहे थे तो यह मौका आपके लिए बेस्ट हो सकता है। Vijay Sales और Amazon दोनों ही जगह आप बैंक ऑफर के साथ बड़ा Apple Laptop Discount पा सकते हैं। ऐसे में नया MacBook Air M4 लेना अब आपके बजट में आसानी से फिट हो सकता है।