VW Tiguan Discounts: वोक्सवैगन इंडिया ने अप्रैल 2025 में अपनी फ्लैगशिप SUV Tiguan R Line को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।
अब इस SUV पर केवल तीन महीने में ही VW Tiguan Discounts के तहत 3 लाख रुपये तक की भारी छूट दी जा रही है। यह ऑफर कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर जुलाई 2025 में उपलब्ध है।
VW Tiguan Discounts क्यों मिल रहे हैं
नई जनरेशन Tiguan R Line भारत में पूरी तरह से CBU रूट से लाई जाती है और यह सिर्फ एक ही फुली लोडेड R Line वेरिएंट में आती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख रुपये है।
लेकिन लॉन्च के बाद से बिक्री में उम्मीद के मुताबिक तेजी नहीं आई। इसलिए कंपनी और डीलर्स VW Tiguan Discounts के जरिए ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।
3 लाख रुपये की छूट में से 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट है और 1 लाख रुपये तक के दूसरे बेनिफिट्स शामिल हैं। इससे Tiguan R Line इस सेगमेंट में और भी कॉम्पिटिटिव हो जाती है।
VW Tiguan के मुकाबले दूसरी SUV क्यों पसंद कर रहे लोग?
भारत में इस प्रीमियम SUV सेगमेंट में खरीदारों का झुकाव बड़ी 7 सीटर SUVs की तरफ ज्यादा रहता है। Skoda Kodiaq की नई जनरेशन Tiguan R Line के कुछ दिनों बाद ही लॉन्च हो गई थी।
इसके अलावा Volkswagen भारत में Tiguan का 7 सीटर वर्जन Tayron भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
Virtus और Taigun पर भी जबरदस्त डिस्काउंट
VW Tiguan Discounts के साथ-साथ कंपनी की INDIA 2.0 रेंज की गाड़ियों पर भी बंपर ऑफर चल रहा है। Taigun SUV पर जुलाई 2025 में 2.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जो Topline 1.0L AT वेरिएंट के लिए है।
GT 1.5L MT और DSG वेरिएंट्स पर भी 2.44 लाख रुपये तक का डिस्काउंट है। GT Line पर 1.3 लाख रुपये, Highline पर 1.12 लाख रुपये और बेस Comfortline ट्रिम पर 80,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
Virtus 1.0L Topline AT वेरिएंट पर 2 लाख रुपये तक की छूट है, जबकि GT Plus Sport वेरिएंट पर 1.1 लाख रुपये तक का ऑफर है। ध्यान रखें कि ये छूट अलग-अलग डीलरशिप पर अलग हो सकती हैं और उपलब्धता पर भी निर्भर करती हैं।
कहां और कैसे पाएं ये डिस्काउंट
अगर आप VW Tiguan Discounts या फिर Taigun और Virtus पर ऑफर लेना चाहते हैं तो नजदीकी Volkswagen डीलरशिप पर संपर्क करें। ऑफर सीमित समय के लिए हैं और जल्दी खत्म भी हो सकते हैं।