Land Rover Defender Octa Black Edition भारत में कब आएगी? जानिए कीमत से लेकर लॉन्च डेट तक सब कुछ

By
On:
Follow Us

Land Rover Defender Octa Black Edition: Land Rover ने इस साल की शुरुआत में भारत में Defender Octa लॉन्च किया था जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.59 करोड़ रुपये रखी गई थी। 

अब कंपनी ने इस दमदार SUV का एक नया वेरिएंट पेश किया है  Land Rover Defender Octa Black Edition, जो ग्लोबली अनवील हो चुका है और अपने ऑल-ब्लैक लुक के कारण काफी चर्चा में है।

ऑल-ब्लैक थीम से मिलेगा दमदार लुक

Land Rover Defender Octa Black Edition को Narvik Black पेंट में पेश किया गया है। इसमें 30 से ज्यादा हिस्से पूरी तरह ब्लैक किए गए हैं, जैसे ग्रिल, एग्जॉस्ट टिप्स, टो हुक्स, स्कफ प्लेट्स और यहां तक कि कार के कुछ अंडरबॉडी पार्ट्स भी। 

ग्राहक इसमें 20 या 22 इंच के ग्लॉस ब्लैक व्हील्स और ब्लैक ब्रेक कैलिपर्स का विकल्प चुन सकते हैं, जिससे इसका लुक और भी स्टेल्थी हो जाता है।

इंटीरियर में भी ब्लैक थीम का कमाल

केबिन में भी ऑल-ब्लैक थीम को जारी रखा गया है। इसमें Ebony Semi-Aniline Leather को Kvadrat फैब्रिक के साथ पेयर किया गया है, जो किसी भी Defender में पहली बार देखा गया है। 

सीटों पर नया पर्फोरेशन पैटर्न दिया गया है, वहीं डैशबोर्ड को चॉप्ड कार्बन फाइबर के साथ ऑप्शनल रखा गया है। स्टैंडर्ड फीचर्स में नया 13.1 इंच टचस्क्रीन, स्मोक्ड टेललैंप और रिवाइज्ड LED सिग्नेचर ग्राफिक्स शामिल हैं।

दमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस

Land Rover Defender Octa Black Edition में वही 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन मिलता है, जो 635 hp पावर और 750 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह SUV 0 से 100 kmph की रफ्तार सिर्फ 3.8 सेकंड में पकड़ सकती है। 

See also  Skoda Kylaq Features: ब्रेजा वेन्यू और नेक्सोन की अब खेर नही क्यूंकि स्कोडा ने मात्र 7.89 लाख में लॉन्च की फीचर्स से भरपूर कयलक

इसमें 6D डायनेमिक्स सस्पेंशन और OCTA मोड जैसे फीचर्स भी शामिल हैं, जिससे हाई-स्पीड ऑफ-रोडिंग में भी कोई समझौता नहीं होता।

भारत में कब लॉन्च होगा

Range Rover Sport SV Black Edition के बाद, Land Rover इस स्टील्थ ट्रेंड को Defender Octa में भी ले आई है। उम्मीद की जा रही है कि Land Rover Defender Octa Black Edition भारत में इस साल के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment