iPhone 17 के लॉन्च से पहले अमेजन पर iPhone 16 Pro और Pro Max की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए नईप्राइस लिस्ट

By
On:
Follow Us

iPhone 17 के लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने पॉपुलर iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। यह मौका उन यूजर्स के लिए शानदार है जो नया स्मार्टफोन अपग्रेड करना चाहते हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते।

Amazon पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Apple iPhone 16 Pro (128 GB, Black Titanium) अब Amazon पर करीब 7% डिस्काउंट के साथ सिर्फ ₹1,11,900 में मिल रहा है। 

इसके अलावा ग्राहक चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स और पुराने iPhone एक्सचेंज करके भी कीमत को और कम कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत iPhone 16 Pro की कीमत आधे से भी कम हो सकती है।

अगर आप Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको ₹3,357 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। 

प्राइम मेंबर्स को 5% और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 3% कैशबैक भी मिलेगा। पुराने फोन को एक्सचेंज करके ग्राहक ₹73,200 तक की बचत कर सकते हैं।

iPhone 16 Pro Max पर भी मिलेगा बड़ा फायदा

अगर आप iPhone 16 Pro Max लेना चाहते हैं तो Amazon पर इस पर भी 6% की छूट मिल रही है। iPhone 16 Pro Max (256 GB, Desert Titanium) अब ₹1,35,900 में उपलब्ध है। इस मॉडल पर भी वही बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट लागू हैं, जिससे कीमत में काफी कटौती हो जाएगी।

शानदार डिस्प्ले और पावरफुल चिप

iPhone 16 Pro और Pro Max, दोनों ही Apple के अब तक के सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन माने जा रहे हैं। इनमें Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है Pro में 6.3 इंच और Pro Max में 6.9 इंच। 

See also  Galaxy S24 Price Cut: ₹60 हजार का सैमसंग गैलेक्सी S24 यहाँ मात्र ₹24 हजार में मिल रहा, कीमत घट कर आधी हो गयी

ये फोन ProMotion तकनीक के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट और जबरदस्त ब्राइटनेस ऑफर करते हैं जिससे आउटडोर विजिबिलिटी भी शानदार रहती है।

दोनों मॉडल में नया A18 Pro चिप दिया गया है, जिसमें 6-core CPU, 6-core GPU और 16-core Neural Engine लगा है। इससे परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों ही लेवल पर बेहतरीन नतीजे मिलते हैं।

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment