Samsung Galaxy Z Fold 7 FE: सैमसंग का ये धांसू स्मार्टफोन अगले सप्ताह होगा लॉन्च, एंट्री से पहले ही फीचर्स और कीमत का खुलासा 

By
On:
Follow Us

Samsung Galaxy Z Fold 7 FE: सैमसंग के फोल्डेबल फोन चाहने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी का अगला Galaxy Unpacked इवेंट 9 जुलाई को न्यूयॉर्क में होने वाला है, और उम्मीद की जा रही है कि इसी इवेंट में सैमसंग अपनी नई फोल्डेबल सीरीज लॉन्च करेगा। 

हालिया लीक के मुताबिक, इस बार सिर्फ Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 ही नहीं बल्कि एक किफायती मॉडल Samsung Galaxy Z Fold 7 FE भी पेश किया जा सकता है।

लॉन्च से पहले लीक ने खोले राज

इंटरनेट पर एक अनजाने लीक ने टेक वर्ल्ड में हलचल मचा दी है। पॉपुलर स्मार्टफोन केस बनाने वाली कंपनी Spigen ने अपनी वेबसाइट पर गलती से Galaxy Z Flip 7 और Flip 7 FE के केस लिस्ट कर दिए थे। 

हालांकि कुछ ही देर में इन्हें हटा भी लिया गया, लेकिन तब तक Google के सर्च रिजल्ट्स में इनके नाम रिकॉर्ड हो चुके थे।

किफायती Fan Edition की पुष्टि

इस लीक से साफ हो गया कि Samsung इस बार अपने फोल्डेबल पोर्टफोलियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहता है। 

Samsung Galaxy Z Fold 7 FE या Flip 7 FE एक Fan Edition के तौर पर आएगा, जो प्रीमियम मॉडल से कुछ फीचर्स में कम होगा लेकिन कीमत में ज्यादा किफायती रहेगा। इससे Moto Razr 2025 और Nubia Flip जैसे सस्ते फोल्डेबल को टक्कर मिलेगी।

Samsung Galaxy Z Fold 7 FE

Galaxy Z Flip 7 के अपग्रेड भी दमदार

लीक्स के मुताबिक, Galaxy Z Flip 7 में हाई-एंड हार्डवेयर और पूरी तरह नया कवर स्क्रीन डिजाइन देखने को मिलेगा, जो Motorola Razr को कड़ी टक्कर देगा। 

इस बार सैमसंग अपने पुराने Snapdragon प्रोसेसर की जगह खुद का Exynos चिप इस्तेमाल कर सकता है। इससे फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ पर असर पड़ सकता है।

See also  iPhone 17 Pro Max की लॉन्च डेट आई सामने, जाने धमाकेदार फीचर्स और शानदार कीमत के साथ कब होगा लॉन्च

Fan Edition में मिल सकती हैं ये खूबियां

रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung Galaxy Z Fold 7 FE या Flip 7 FE में Galaxy Z Flip 6 जैसा बाहरी डिस्प्ले हो सकता है। 

इसे Exynos 2400e चिपसेट से पावर किया जा सकता है, जो Galaxy S24 सीरीज के कुछ वेरिएंट में भी देखा गया है। यानी फोल्डेबल फोन अब ज्यादा जेब-फ्रेंडली दाम में मिल सकता है।

Fold 7 में भी बड़े बदलाव संभव

वहीं, Samsung Galaxy Z Fold 7 FE के साथ Galaxy Z Fold 7 भी कई नए डिजाइन अपग्रेड के साथ आएगा। Fold 7 के पतले प्रोफाइल, बेहतर कैमरे और अंदर के डिस्प्ले पर पंच-होल सेल्फी कैमरा वापस लाए जाने की बात सामने आई है।

लीक के बाद बढ़ा फैंस का इंतजार

हालांकि Spigen के केस लिस्टिंग में कोई फोटो या डिटेल्स सामने नहीं आईं, लेकिन नाम लीक होने से साफ है कि सैमसंग का सरप्राइज अब लगभग पक्का हो चुका है। 9 जुलाई को Unpacked इवेंट में इन फोल्डेबल फोन के बारे में सब कुछ साफ हो जाएगा।

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment