Indian Bank Minimum Balance: PNB के बाद अब Indian Bank ने भी अपने लाखों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने ऐलान किया है कि वह 7 जुलाई 2025 से सभी सेविंग्स बैंक खातों पर Indian Bank Minimum Balance की शर्त और उस पर लगने वाला पेनल्टी चार्ज पूरी तरह से खत्म कर रहा है।
अब खाता खाली रखने पर भी नहीं लगेगा जुर्माना
Indian Bank ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X (पहले ट्विटर) पर इस फैसले की जानकारी दी। पोस्ट में लिखा गया, “आपका पैसा, आपके नियम! अब न कोई मिनिमम बैलेंस की टेंशन, न कोई पेनल्टी। 7 जुलाई 2025 से लागू।”
यानि अब ग्राहक को अपने सेविंग्स अकाउंट में Indian Bank Minimum Balance बनाए रखने की बाध्यता नहीं होगी।
वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की पहल
बैंक ने अपने बयान में कहा है कि इस फैसले से समाज के हर वर्ग के लिए बैंकिंग आसान और किफायती होगी। Indian Bank Minimum Balance चार्ज हटाकर बैंक ने साफ किया है कि वह ग्राहकों को बेस्ट सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध है।
PNB ने भी पहले लिया था बड़ा फैसला
इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जुलाई 2025 से मिनिमम एवरेज बैलेंस ना रखने पर लगने वाली पेनल्टी खत्म कर दी थी। PNB के एमडी और सीईओ अशोक चंद्रा ने इसे बैंक की ‘समावेशी बैंकिंग’ के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता बताया।
उन्होंने कहा था कि इस कदम से ग्राहकों पर वित्तीय दबाव कम होगा और ज्यादा लोग औपचारिक बैंकिंग से जुड़ सकेंगे।
किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा
Indian Bank Minimum Balance चार्ज हटने से खासतौर पर महिलाएं, किसान और कम आय वाले परिवार सबसे बड़े लाभार्थी होंगे। बैंक का मानना है कि इस फैसले से हर वर्ग के लिए बैंकिंग को सुलभ और सस्ता बनाया जा सकेगा।
अब और भी आसान होगी बैंकिंग
Punjab National Bank और Indian Bank जैसे बड़े सरकारी बैंक जब Minimum Balance चार्ज खत्म कर रहे हैं, तो इसका सीधा फायदा करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा। इससे बैंकिंग को बढ़ावा मिलेगा और आम आदमी के लिए पैसों का प्रबंधन आसान होगा।