PAN Card New Rules 2025: अगर आप नया पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो अब थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि सरकार ने पैन कार्ड को लेकर एक नया नियम लागू कर दिया है।
अब 1 जुलाई 2025 से अगर कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन करता है तो उसके पास आधार कार्ड होना ज़रूरी होगा। पहले ऐसा नहीं था पहले आप कोई भी पहचान पत्र और जन्मतिथि का प्रमाण दिखाकर पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते थे। लेकिन अब से बिना आधार के पैन कार्ड बनवाना नामुमकिन हो जाएगा।
पुराने पैन कार्ड वालों के लिए भी बड़ा अलर्ट
सिर्फ नए पैन कार्ड वालों के लिए ही नहीं बल्कि जिन लोगों के पास पहले से पैन कार्ड है, उनके लिए भी आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। यानी अगर आपका पैन कार्ड पहले से बना हुआ है लेकिन अभी तक आपने उसे आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है, तो अब और देर न करें।
सरकार ने इसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया है। अगर इस तारीख तक आपने लिंकिंग नहीं की तो आपका पैन कार्ड डीएक्टिवेट यानी निष्क्रिय कर दिया जाएगा। फिर न तो आप टैक्स फाइल कर पाएंगे और न ही बैंक से जुड़े कई जरूरी काम कर पाएंगे।
ऐसे करें आधार को पैन से लिंक, आसान है तरीका
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आधार को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें, तो घबराइए मत, इसका प्रोसेस काफी सिंपल है। इसके लिए आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
वहां “Link Aadhaar” का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना है। फिर आपको अपना आधार नंबर और पैन नंबर डालना होगा।
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर OTP के जरिए वेरिफाई करना होगा। सारी डिटेल्स कन्फर्म होने के बाद आपका आधार और पैन कार्ड आपस में लिंक हो जाएंगे।
इस पूरे प्रोसेस में सिर्फ 2 से 5 मिनट का समय लगता है।
सरकार क्यों कर रही है ये बदलाव?
अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर सरकार ने ये नियम क्यों लाया? दरअसल, सरकार का कहना है कि इससे टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी और हर व्यक्ति की पहचान से जुड़े रिकॉर्ड और भी ज्यादा सटीक और पारदर्शी बनेंगे।
कई बार लोग फर्जी पैन कार्ड बनवाकर टैक्स चोरी करते हैं या गलत तरीके से फायदे उठाते हैं। ऐसे में PAN Card New Rules 2025 का मकसद यही है कि आधार के जरिए हर व्यक्ति की पहचान पक्की हो और एक ही व्यक्ति के पास एक ही पैन कार्ड हो।
आखिरी तारीख से पहले निपटा लें ये काम
अगर आपने अब तक अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो देर मत कीजिए। 31 दिसंबर 2025 से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर लें, वरना आगे चलकर बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
बैंकिंग से लेकर टैक्स फाइलिंग तक, हर काम में पैन कार्ड की जरूरत होती है और अगर वही डीएक्टिवेट हो गया तो दिक्कतें तय हैं।