Oswal Pumps IPO को सोमवार को बोली के दूसरे ही दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। खास बात यह रही कि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 3.60 गुना तक आवेदन किया, वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स की तरफ से 89% तक सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया।
योग्य संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में भी 24% की बुकिंग देखी गई, जिससे यह साफ है कि Oswal Pumps IPO को सभी वर्गों के निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
ग्रे मार्केट में मिला ₹60 का प्रीमियम
गैर-सूचीबद्ध बाजार यानी ग्रे मार्केट में Oswal Pumps के शेयर ₹60 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो लिस्टिंग से पहले ही निवेशकों को 10% का संभावित लाभ दिखा रहे हैं। यह इशारा करता है कि Oswal Pumps IPO की लिस्टिंग अच्छी हो सकती है और निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो सकता है।
IPO की डिटेल और फंड का इस्तेमाल
कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक गुप्ता के अनुसार इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 1387 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
इसमें से 890 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और प्रमोटर विवेक गुप्ता 81 लाख शेयर बेचेंगे। यह राशि मुख्य रूप से कर्ज चुकाने, पूंजीगत व्यय और कंपनी के विस्तार में इस्तेमाल की जाएगी।
Oswal Pumps IPO के लिए शेयरों का मूल्य दायरा ₹584 से ₹638 प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशकों को कम से कम 24 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा और इसके बाद 24 के गुणक में आवेदन किया जा सकता है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से पहले ही ₹416.2 करोड़ जुटा लिए हैं।
कंपनी की मजबूती और ऑर्डर बुक
कंपनी के पास फिलहाल सरकार की पीएम-कुसुम योजना के तहत 1100 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। कुल व्यापार का लगभग 70% हिस्सा सरकारी ऑर्डर से आता है, जबकि बाकी हिस्सा ओपन मार्केट से जुड़ा है। सोलर पंप्स के क्षेत्र में फोकस करने के कारण कंपनी का व्यापार तेज़ी से बढ़ रहा है।
कंपनी की पृष्ठभूमि
Oswal Pumps की स्थापना 2003 में हुई थी। शुरुआत में कंपनी लो-स्पीड मोनोब्लॉक पंप्स का निर्माण करती थी लेकिन समय के साथ इसने अपने उत्पादों की रेंज बढ़ाई और आज कंपनी सोलर पावर्ड और ग्रिड-कनेक्टेड सबमर्सिबल पंप्स, इलेक्ट्रिक मोटर्स, सोलर मॉड्यूल्स आदि का निर्माण कर रही है।
अगर आप एक ऐसे IPO की तलाश में हैं जिसमें ग्रोथ, सरकारी ऑर्डर और सोलर सेक्टर का भविष्य हो, तो Oswal Pumps IPO आपके लिए एक संभावनाओं से भरा विकल्प साबित हो सकता है। निवेश से पहले सभी जोखिमों का मूल्यांकन करना जरूरी है, लेकिन बाजार की प्रतिक्रिया और कंपनी की मजबूती इसे एक मजबूत दावेदार बनाती है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इसमें निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। किसी भी निवेश से पहले योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।