Income Tax Return 2025: हर साल की तरह इस बार भी Income Tax Return 2025 को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि इसकी अंतिम तारीख क्या है? वित्तीय वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल से होती है और आयकर विभाग उसी महीने ITR फॉर्म्स (Form 1 से 7) नोटिफाई कर देता है।
लेकिन इसके बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन यूटिलिटी अपडेट होने में समय लग जाता है। यही कारण है कि आमतौर पर टैक्सपेयर्स के पास रिटर्न भरने के लिए केवल 30 से 45 दिन ही प्रभावी रूप से बचते हैं।
देरी का कारण: यूटिलिटी और TDS डेटा अपडेट
इस बार सरकार ने ITR फॉर्म्स में कई जरूरी बदलाव किए हैं ताकि पिछले साल के बजट में किए गए संशोधनों के अनुसार इन्हें अपडेट किया जा सके। हालांकि, Income Tax Return 2025 के लिए ऑनलाइन फाइलिंग यूटिलिटी अब तक जारी नहीं हुई थी, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे एक्टिव कर दिया जाएगा।
एक बड़ी परेशानी यह है कि पिछले वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही का TDS डेटा फॉर्म 26AS में 31 मई तक ही अपडेट होता है। इसके अलावा, नौकरीपेशा लोगों को उनके नियोक्ता Form 16 आमतौर पर TDS अपडेट होने के 15 दिन बाद ही उपलब्ध कराते हैं।
यानी यदि कोई वेतनभोगी टैक्सपेयर ITR फाइल करना चाहता है, तो उसे कम से कम 15 जून तक इंतजार करना पड़ सकता है।
क्या इस बार भी बढ़ेगी ITR भरने की आखिरी तारीख?
हर साल की तरह इस बार भी ये सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार Income Tax Return 2025 की डेडलाइन 31 जुलाई के बाद बढ़ाएगी? हालांकि यह अभी निश्चित नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों की राय मानें तो सामान्य परिस्थितियों में डेडलाइन नहीं बढ़ाई जाती।
CA डॉ. सुराणा के अनुसार, “पिछले वर्षों में केवल तभी तारीख बढ़ाई गई है जब e-filing पोर्टल में बड़े तकनीकी खामियां आई हों या Form 16 और Annual Information Statement जैसी जरूरी जानकारियों में काफी देर हुई हो। या फिर कोविड जैसी आपात परिस्थितियों में।”
ध्रुवा एडवाइज़र्स के पार्टनर अभिषेक मुंदड़ा का मानना है कि “31 जुलाई की डेडलाइन तक पर्याप्त समय है और यदि सब कुछ सामान्य रहा तो तारीख बढ़ने की कोई संभावना नहीं है।”
सारांश: समय रहते तैयार रहें
यदि आप Income Tax Return 2025 समय पर भरना चाहते हैं तो अभी से अपने दस्तावेज जैसे Form 26AS, बैंक स्टेटमेंट, निवेश प्रमाण पत्र आदि तैयार रखें।
यदि आप वेतनभोगी हैं तो अपने नियोक्ता से Form 16 प्राप्त होने तक इंतजार कर सकते हैं, लेकिन इसके बिना भी रिटर्न फाइल किया जा सकता है।
यदि इस बार तकनीकी गड़बड़ियां नहीं होतीं और कोई विशेष परिस्थिति उत्पन्न नहीं होती, तो 31 जुलाई 2025 ही ITR फाइल करने की अंतिम तारीख बनी रह सकती है।
इसलिए सलाह यही है कि समय से पहले Income Tax Return 2025 भरें ताकि पेनल्टी या ब्याज जैसी परेशानियों से बचा जा सके।