IPO News: डार क्रेडिट एंड क्रेडिट लिमिटेड का IPO 21 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है और 23 मई को बंद होगा। लेकिन इससे पहले ही इस IPO News ने बाजार में हलचल मचा दी है।
अनलिस्टेड मार्केट में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 6 रुपये तक पहुंच चुका है, जो कि इसके ऊपरी प्राइस बैंड 60 रुपये की तुलना में लगभग 10% अधिक है। इससे निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
Dar Credit and Capital IPO के अहम तथ्य
यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें कुल 42.76 लाख शेयर जारी किए जा रहे हैं। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 57 से 60 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसमें न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयरों का है, जिससे रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 1.14 लाख रुपये का निवेश करना होगा। यह IPO SME सेगमेंट में NSE पर 28 मई को लिस्ट होगा।
IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग
Dar Credit and Capital IPO से कंपनी को जो राशि प्राप्त होगी, उसका उपयोग मुख्य रूप से तीन उद्देश्यों के लिए किया जाएगा कंपनी के पूंजी आधार को मजबूत करना, सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए फंडिंग और IPO से जुड़े खर्चों की भरपाई।
Dar Credit and Capital: कंपनी की बुनियाद और उद्देश्य
1994 में स्थापित Dar Credit and Capital Limited एक रजिस्टर्ड NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) है। यह कंपनी मुख्य रूप से निम्न-आय वर्ग के लोगों को किफायती ऋण सेवाएं प्रदान करती है। इनमें चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी जैसे सफाईकर्मी, चपरासी, छोटे दुकानदार, स्ट्रीट वेंडर और महिला उद्यमी प्रमुख हैं।
कंपनी तीन प्रकार के वित्तीय प्रोडक्ट्स मुहैया कराती है पर्सनल लोन, अनसिक्योर्ड MSME लोन और सिक्योर्ड MSME लोन। महिला सशक्तिकरण को लेकर इसकी नीति काफी सक्रिय है, खासकर माइक्रो-फाइनेंस के ज़रिए।
देश के 7 राज्यों में है मौजूदगी
30 सितंबर 2024 तक Dar Credit and Capital की उपस्थिति देश के 7 राज्यों राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड के 35 स्थानों पर रही। इसके लोन पोर्टफोलियो में 44.46% हिस्सा पर्सनल लोन का, 40.12% माइक्रो लोन का, 2.65% अनसिक्योर्ड SME लोन का और 12.76% सिक्योर्ड MSME लोन का रहा।
वित्तीय प्रदर्शन से मिला भरोसा
कंपनी के वित्तीय आंकड़े भी निवेशकों के लिए उम्मीद जगाने वाले हैं। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का कुल राजस्व 25.57 करोड़ रुपये रहा, जो 2024 में बढ़कर 33.01 करोड़ रुपये हो गया। वहीं PAT यानी प्रॉफिट आफ्टर टैक्स FY23 में 2.72 करोड़ और FY24 में 3.68 करोड़ रुपये रहा। वहीं FY25 की 20 जून तक की अवधि में राजस्व 10.19 करोड़ रुपये और मुनाफा 1.52 करोड़ रुपये रहा है।
IPO News में चर्चा का विषय बनी मैनेजमेंट और लीड मैनेजर
इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR Capital Advisors Pvt. Ltd. हैं और रजिस्ट्रार की भूमिका Kfin Technologies Ltd. निभा रही है। कंपनी के प्रमोटर रमेश कुमार विजय, राजकुमार विजय और रक्षिता विजय हैं।
निष्कर्ष
Dar Credit and Capital का IPO News इस समय बाजार में चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है। इसका आकर्षक प्राइस बैंड, मजबूत फाइनेंशियल रिकॉर्ड और खास वर्ग को लक्षित कारोबार मॉडल इसे एक संभावित आकर्षक SME IPO बनाते हैं। यदि GMP का ट्रेंड जारी रहा, तो निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिलने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।
(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इसमें निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। किसी भी निवेश से पहले योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।)