Kisan Loan की ताज़ा जानकारी के अनुसार राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने खरीफ-2024 सीजन में दिए गए ब्याजमुक्त फसली ऋणों की अदायगी की अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे अब राज्य के 2.19 लाख से अधिक किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
30 जून तक बढ़ी ऋण अदायगी की अंतिम तारीख
राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फैसले को वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गई है। अब किसानों को अपना फसली ऋण 30 जून 2025 तक चुकाने की सुविधा दी गई है या फिर ऋण लेने की तारीख से 12 महीने, जो भी पहले हो। पहले यह अंतिम तिथि 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी।
किसानों को होता भारी नुकसान
अगर अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाती, तो लगभग 2.19 लाख किसान ऋण अदायगी में चूक के शिकार हो सकते थे। इससे उनके ऊपर लगभग ₹778 करोड़ का फसली ऋण बकाया रह जाता।
इस स्थिति में उन्हें दोहरा नुकसान उठाना पड़ता—न सिर्फ उन्हें ब्याजमुक्त ऋण सुविधा से वंचित होना पड़ता, बल्कि उन्हें 2 प्रतिशत पेनल्टी का भुगतान भी करना पड़ता।
सरकार के फैसले से किसानों को राहत
राज्य सरकार के इस निर्णय से उन किसानों को बड़ी राहत मिली है जो मौसमी उतार-चढ़ाव या अन्य आर्थिक कारणों से समय पर ऋण नहीं चुका पा रहे थे। अब वे बिना किसी अतिरिक्त जुर्माने के अपने फसली ऋण चुका सकेंगे और ब्याजमुक्त ऋण सुविधा का लाभ आगे भी ले सकेंगे।
Rajasthan News में क्यों है यह निर्णय खास
यह निर्णय Rajasthan News की सुर्खियों में इसलिए है क्योंकि यह किसानों की आर्थिक स्थिति को स्थिर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भजनलाल सरकार के इस कदम से राज्य में कृषि ऋण नीति को लेकर सकारात्मक संदेश गया है, जिससे सहकारी बैंकों के प्रति किसानों का भरोसा भी मजबूत होगा।