5 Best Credit Card: आज के समय में क्रेडिट कार्ड हमारे लिए खूब जरूरी हो गया है। क्रेडिट कार्ड से हमे काफी सारे फायदे मिलते है इस वजह से काफी लोग क्रेडिट कार्ड रखना पसंद करते है। यह हमे इमरजेंसी के समय काम आता है। इसके अलावा बैंक क्रेडिट कार्ड पर काफी सारे फायदे भी देती है।
यदि आप एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको 5 ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले है जो कम चार्ज में आपको ढेर सारे फायदे देगे। आइये ऐसे ही बंपर बेनेफिट्स देने वाले एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड के बारे में जान लेते है।
SBI SimplyCLICK Credit Card (एसबीआई सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड)
एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए अच्छा माना जाता है जो ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। इसकी वार्षिक फीस मात्र 499 रुपये है जिसे यदि आप साल में 1 लाख रुपये खर्च कर लेते हैं तो माफ कर दिया जाता है। इससे मिलने वाले फायदे कुछ इस पर है।
अमेजन वाउचर: ज्वाइनिंग फीस का भुगतान करने पर 500 रुपये का अमेजन वाउचर मिलता है।
रिवॉर्ड पॉइंट्स: Apollo 24×7, Myntra, Netmeds, Yatra, Swiggy जैसी साइटों पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं जबकि अन्य ऑनलाइन खर्चों पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं।
बोनस वाउचर: सालाना 1 लाख रुपये खर्च करने पर Yatra या Cleartrip का 2000 रुपये का ई-वाउचर मिलता है।
PVR INOX Kotak Credit Card (पीवीआर आईनॉक्स कोटक क्रेडिट कार्ड)
अगर आप मूवी देखने के शौकीन हैं तो यह कार्ड आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसकी वार्षिक फीस 500 रुपये है। इसमें मिलने वाले फायदे कुछ इस प्रकार है।
मूवी टिकट छूट: PVR INOX ऐप, वेबसाइट और थिएटर पर टिकट बुकिंग करने पर 5% की छूट मिलती है।
फूड और बेवरेज: थिएटर में फूड और बेवरेज पर 20% की छूट का लाभ लिया जा सकता है।
मुफ्त मूवी टिकट: हर बिलिंग साइकिल में 10,000 रुपये खर्च करने पर 300 रुपये तक की एक मुफ्त मूवी टिकट मिलती है।
प्रीमियम लाउंज एक्सेस: PVR INOX के प्रीमियम इन-सिनेमा लाउंज में मुफ्त एंट्री मिलती है।
Airtel Axis Bank Credit Card (एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड)
यह कार्ड उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो एयरटेल सर्विसेज का नियमित उपयोग करते हैं। इसकी वार्षिक फीस 500 रुपये रखी गई है। जो एक मामूली फीस मानी जा सकती है लेकिन इसके ढेर सारे फायदे है। इसमें मिलने वाले फायदे कुछ इस प्रकार है।
बिल भुगतान कैशबैक: Airtel Thanks ऐप से बिजली, गैस और पानी के बिल भुगतान पर 10% कैशबैक (अधिकतम 250 रुपये) मिलता है।
फूड डिलीवरी छूट: Swiggy, Zomato और BigBasket पर खर्च करने पर 10% कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है।
एयरटेल सेवाओं पर लाभ: एयरटेल मोबाइल, डीटीएच, ब्रॉडबैंड और वाई-फाई बिल भुगतान पर 25% कैशबैक (अधिकतम 250 रुपये) दिया जाता है।
HDFC Bank Times Credit Card (एचडीएफसी बैंक टाइम्स क्रेडिट कार्ड)
एचडीएफसी टाइम्स क्रेडिट कार्ड एंटरटेनमेंट और शॉपिंग के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसकी वार्षिक फीस 500 रुपये है। इसमें मिलने वाले फायदे कुछ इस प्रकार है।
टाइम्स प्राइम मेंबरशिप: कार्ड होल्डर्स को मुफ्त में टाइम्स प्राइम मेंबरशिप मिलती है।
मूवी टिकट छूट: BookMyShow पर मूवी टिकट बुकिंग करने पर 25% की छूट दी जाती है।
कैशबैक: यूटिलिटी बिल भुगतान और शॉपिंग पर 5% तक कैशबैक का लाभ मिलता है।
बचत: चुनिंदा ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शंस पर 20% तक की बचत की सुविधा उपलब्ध है।
IndianOil Axis Bank Credit Card (इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड)
यदि आप अपनी फ्यूल खर्चों पर बचत करना चाहते हैं तो यह कार्ड आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसकी वार्षिक फीस 500 रुपये है। इसमें मिलने वाले फायदे कुछ इस प्रकार है।
वेलकम गिफ्ट: कार्ड जारी होने के पहले 30 दिनों के भीतर ट्रांजैक्शन करने पर 100% कैशबैक (अधिकतम 250 रुपये) मिलता है।
फ्यूल पर रिवॉर्ड: इंडियन ऑयल पेट्रोल पंपों पर प्रति 100 रुपये खर्च करने पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स (4% वैल्यू बैक) मिलते हैं।
ऑनलाइन खर्च पर रिवॉर्ड: ऑनलाइन खर्च करने पर प्रति 100 रुपये पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स (1% वैल्यू बैक) दिए जाते हैं।
फ्यूल सरचार्ज माफी: इंडियन ऑयल पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खरीदने पर 1% का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पड़ता।
यदि आप पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो ऊपर बताए गए एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड्स आपके लिए बेस्ट ओप्शन हो सकते हैं।