Ola Scooter Discount: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रहा ₹25000 तक मोटा डिस्काउंट, 17 मार्च के बाद ख़तम हो जायेगा यह ऑफर

By
On:
Follow Us

Ola Scooter Discount: होली का त्योहार रंगों के साथ खुशियों की सौगात भी लाता है और इस बार ओला इलेक्ट्रिक ने इसे और खास बना दिया है। अगर आप एक स्टाइलिश और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे थे तो अब सही मौका है।

जैसे की आप सभी लोग जानते है की ओला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भारतीय बाजार में धमाल मचा रहा है। अन्य इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मुकाबले ओला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री जमकर हो रही है। यदि आप आगामी दिनों में ओला इलेक्ट्रिक खरीदने का सोच रहे है तो यह सही चुनाव है। 

होली के ख़ास मौके पर कंपनी अपने ओला इलेक्ट्रिक के मॉडल पर तगड़ा छुट देने जा रही है। आइये ग्राहकों को कितनी छुट मिलने वाली है जान लेते है।

ओला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर बंपर छुट

ओला ने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर जबरदस्त छूट की घोषणा की है जिससे आप भारी बचत के साथ अपना नया स्कूटर घर ला सकते हैं। S1 Air पर 26,750 रुपये की छूट मिल रही है जिससे इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 89,999 रुपये रह गई है।

वहीं S1 X+ (Gen 2) की कीमत अब 82,999 रुपये हो गई है जिसमें 22,000 रुपये की छूट शामिल है। इसके अलावा S1 सीरीज के अन्य स्कूटरों पर भी 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह स्पेशल ऑफर सिर्फ 17 मार्च तक ही वैध है उसके बाद कीमतें वापस बढ़ जाएंगी।

ओला देगी छुट के साथ एक्स्ट्रा बेनेफिट्स

ओला अपने ग्राहकों को सिर्फ कीमत में राहत ही नहीं बल्कि कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दे रही है। अगर आप S1 Gen 2 स्कूटर खरीदते हैं तो 2,999 रुपये का 1 साल का Move OS+ सब्सक्रिप्शन आपको मुफ्त मिलेगा। साथ ही 14,999 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी सिर्फ 7,499 रुपये में खरीदने का मौका भी दिया जा रहा है।

See also  Kia Seltos New Model: SUV मार्केट में किआ सेल्टोस मचाएगी खलबली , जबरदस्त फीचर्स व दमदार लुक्स के साथ मात्र ₹9 लाख में

इसके अलावा Gen 3 पोर्टफोलियो में S1 Pro Plus स्कूटर 5.3kWh और 4kWh बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमशः 1,85,000 रुपये और 1,59,999 रुपये है। वहीं S1 Pro का 4kWh वेरिएंट 1,54,999 रुपये और 3kWh वेरिएंट 1,29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ओला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर मिल रही बंपर छुट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने नजदीकी ओला डीलरशिप पर विजिट करें। यह मिल रही छुट राज्य और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है इस बात का भी विशेष ध्यान रखे।

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment