7th Pay Commission: सरकारी नौकरी करने वाले लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर आ रही है। केंद्र सरकार महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है।
हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन अगर यह फैसला लागू होता है तो जनवरी 2025 से कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी दिखाई देगी। खास बात यह है कि मार्च में मिलने वाली सैलरी में न सिर्फ बढ़ी हुई राशि शामिल होगी इसके अलावा जनवरी और फरवरी का एरियर भी दिया जाएगा।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 53% महंगाई भत्ता मिल रहा है। अगर सरकार इसे 2% बढ़ाती है तो यह बढ़कर 55% होगा। पिछली बार अक्टूबर 2024 में 3% की बढ़ोतरी हुई थी लेकिन इस बार यह बढ़ोतरी थोड़ी कम है।
आमतौर पर सरकार हर छह महीने में DA को 3% या 4% तक बढ़ाती रही है लेकिन इस बार उम्मीद से कम इजाफा किया जा रहा है।
7वां वेतन आयोग DA बढ़ने पर कितना बढ़ेगा वेतन
सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) किसी बोनस से कम नहीं होता। जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती है वैसे-वैसे सरकार भी कर्मचारियों के वेतन में DA के जरिए राहत देने की कोशिश करती है। अगर जनवरी 2025 में DA में 2% की बढ़ोतरी होती है तो इसका सीधा असर उनके मासिक वेतन पर दिखेगा।
अगर किसी कर्मचारी का मौजूदा न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रूपये है तो DA में 2% की वृद्धि से उनका वेतन 360 रूपये बढ़ जाएगा। अभी DA 53% है जिसके हिसाब से उसका कुल वेतन 27,540 रूपये (मूल वेतन + DA) होता है।
अगर DA बढ़कर 56% हो जाता है यानी 3% की वृद्धि होती है तो वेतन में 540 रूपये की बढ़ोतरी होगी और नया वेतन 28,080 रूपये हो जाएगा। वहीं अगर सरकार DA को 4% तक बढ़ा देती है जिससे यह 57% तक पहुंच जाएगा तो कर्मचारी के वेतन में 720 रूपये की वृद्धि होगी और नया वेतन 28,260 रूपये हो जाएगा।
भविष्य में DA और कितना बढ़ सकता है
सरकारी कर्मचारियों के संगठन लगातार DA में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं ताकि महंगाई के असर को कम किया जा सके। ऐतिहासिक आंकड़ों को देखें तो हर साल दो बार DA संशोधित किया जाता हैएक बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में।
इसके अलावा 8वां वेतन आयोग 2026 में लागू होने की संभावना है। अगर यह लागू होता है तो वेतन संरचना में और बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। ऐसे में आने वाले वर्षों में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में और इजाफा होने की उम्मीद बनी हुई है।