SBI Asmita: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने महिला उद्यमियों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैंक ने ‘Asmita’ नामक एक खास फाइनेंशियल प्रोडक्ट लॉन्च किया है जिसके तहत महिला कारोबारियों को बिना किसी गारंटी के लोन की सुविधा दी जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य देश में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना और उन्हें सशक्त बनाना है। अगर आप एक महिला उद्यमी हैं और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए फंडिंग की जरूरत है तो SBI का ‘Asmita’ प्रोडक्ट आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
आइये SBI के ‘Asmita’ फाइनेंशियल प्रोडक्ट के बारे में जान लेते है।
महिलाओं के लिए SBI ने लॉन्च की ‘Asmita’ प्रोडक्ट
SBI ने 7 मार्च 2025 को ‘Asmita’ प्रोडक्ट लॉन्च किया जो महिला कारोबारियों को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है। क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों के अनुसार महिलाओं द्वारा लिए गए कुल लोन में से सिर्फ 3% का उपयोग बिजनेस उद्देश्यों के लिए किया जाता है जबकि अधिकांश लोन व्यक्तिगत जरूरतों या गोल्ड लोन के रूप में होते हैं।
ऐसे में ‘Asmita’ महिला कारोबारियों को बिना किसी कोलेटरल (गारंटी) के फाइनेंशियल सपोर्ट प्रदान करेगा जिससे वे अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ा सकेंगी।
SBI चेयरमैन बयान
बैंक के चेयरमैन सीएस सेट्टी ने इस मौके पर कहा कि ‘Asmita’ एक डिजिटल और स्व-आरंभिक प्रक्रिया के जरिए महिला उद्यमियों को तेज और आसान लोन उपलब्ध कराएगा।
इसका उद्देश्य छोटे और मध्यम स्तर के महिला स्वामित्व वाले व्यवसायों को बढ़ावा देना है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय टोंस ने इस प्रोडक्ट को टेक्नोलॉजी इनोवेशन और सामाजिक सशक्तिकरण का बेहतरीन संयोजन बताया।
महिलाओं के लिए RuPay ‘नारी शक्ति’ डेबिट कार्ड भी लॉन्च
SBI ने सिर्फ लोन ही नहीं बल्कि महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता को और अधिक मजबूती देने के लिए RuPay द्वारा संचालित ‘नारी शक्ति’ प्लैटिनम डेबिट कार्ड भी लॉन्च किया है। यह कार्ड विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है जिसमें कई आकर्षक लाभ शामिल हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी महिलाओं के लिए शुरू की नई पहल
महिला दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने भी महिला ग्राहकों के लिए खास सेवाएं शुरू की हैं। बैंक ने भारतीय प्रवासी महिलाओं (NRI Women) के लिए ‘बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ’ सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है।
इस खाते के साथ ग्राहकों को कई विशेष लाभ मिलेंगे जिनमें ऑटो स्वीप सुविधा, होम लोन और ऑटो लोन पर कम ब्याज दर, लॉकर किराए पर 100% छूट और हवाई अड्डों पर मुफ्त घरेलू व अंतरराष्ट्रीय लाउंज एक्सेस जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
महिला उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा
SBI और अन्य सरकारी बैंकों द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई इन पहलों का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना और उन्हें वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना है। बिना गारंटी वाले लोन और विशेष बचत खातों के साथ महिलाएं अब अपने बिजनेस के विस्तार के लिए आसानी से फंड जुटा सकती हैं।