SBI Personal Loan: पर्सनल लोन जो अन्य लोन के मुकाबले थोड़ी अलग है क्योंकि यह बिना किसी गारंटी के मिल जाती है। पर्सनल लोन लेने के लिए सिर्फ आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो बैंक आपको आसानी से पर्सनल लोन दे देगी।
हालांकि यह बिना किसी गारंटी वाली लोन है इसलिए इसके ब्याजदर थोड़े ज्यादा होता है। सामान्यरूप से देखा जाए तो हर एक बैंक पर्सनल लोन 14 से 18% सालाना ब्याजदर पर देती है।
यदि आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो SBI बैंक से ले सकते है। क्योंकि SBI बैंक कुछ लोगो को कम ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन दे रही है। आइये SBI बैंक किन किन लोगो को कम ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन दे रही है और कितना ब्याज दर लगेगा जान लेते है।
किन लोगो को SBI बैंक कम ब्याज दर में पर्सनल लोन देती है
यदि आप SBI बैंक के ग्राहक है तो आपको बैंक सालाना 12.60% ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन देगा। इसके अलावा राज्य और केंद्र सरकार के कमर्चारियों को SBI बैंक कम ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन देती है। जिसमे पुलिस, रेलवे आदि में काम कर रहे लोगो को फायदा मिलता है।
इन लोगो को बैंक 11.60 ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन देती है। यदि आप इन श्रेणी में आते है तो आपका अच्छा ख़ासा फायदा हो जायेगा आप SBI बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है।
5 लाख की पर्सनल लोन लेने पर कितनी बनेगी EMI
यदि आप सरकारी कमर्चारी है और SBI बैंक से 5 साल के लिए 5 लाख की पर्सनल लोन लेते है तो सालाना 11.60% ब्याज दर के साथ आपकी महीने की EMI 11,021 रूपये के करीब बनेगी। जिसमे आपको 5 साल में सिर्फ 1,61,285 रूपये ब्याज के तौर पर देने होगे।