IIT Free Courses: आज के जमाने में अच्छी पढ़ाई के बिना एक मजबूत करियर बनाना मुश्किल हो गया है। हर छात्र चाहता है कि वह देश के टॉप कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़े लेकिन महंगी फीस के चलते कई होनहार स्टूडेंट्स का सपना अधूरा रह जाता है।
अगर आप भी पैसों की टेंशन के कारण अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान हैं तो अब चिंता छोड़ दीजिए। अब आप आईआईटी समेत देश के कई बड़े संस्थानों से फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं! जी हां बिना एक भी रुपया खर्च किए आप बेहतरीन कोर्स कर सकते हैं।
यह सब संभव हुआ है स्वयं पोर्टल (SWAYAM Portal) की मदद से जिसे भारत सरकार ने छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए शुरू किया है।
स्वयं पोर्टल से पढ़ाई होगी बिलकुल फ्री
स्वयं (SWAYAM) एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थान बेहतरीन कोर्स फ्री में उपलब्ध कराते हैं।
अगर आप टेक्नोलॉजी, बिजनेस, डिज़ाइन, इंजीनियरिंग या किसी भी फील्ड में एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो यह पोर्टल आपके लिए एक सुनहरा मौका है।
कौन-कौन से कोर्स फ्री में मिलेगे
इस पोर्टल पर आपको कई तरह के कोर्स मिलेंगे जिनमें से कुछ पॉपुलर कोर्स इस प्रकार है।
- इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस
- बिजनेस और मैनेजमेंट
- डिजाइन और आर्किटेक्चर
- सोशल साइंस और ह्यूमैनिटीज
अगर आप कोर्स पूरा कर लेते हैं और सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं तो आपको एक परीक्षा देनी होगी जिसकी मामूली फीस होती है। लेकिन अगर सिर्फ नॉलेज चाहिए तो पूरा कोर्स बिल्कुल मुफ्त है।
आइये कुछ संस्थान के बारे में जान लेते है जहाँ आप फ्री एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते है।
इंटीरियर डिजाइन बाई आईआईटी रुड़की
इस कोर्स में आप इंटीरियर डिजाइन के थ्योरी और प्रैक्टिकल टॉपिक कवर कर सकते है। यह कोर्स मात्र 8 सप्ताह का है जिस के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 11 अप्रैल तक चलेगी।
इंट्रोडक्शन टु ग्राफिक डिजाइन बाई आईआईटी हैदराबाद
आईआईटी हैदराबाद में आप ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते है। इस कोर्स की अवधि 8 सप्ताह है। इस कोर्स के लिए भी आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी से 11 अप्रैल तक रखी गई है।
क्लाउड कंप्यूटिंग बाई आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी खड़गपुर में आप क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है। इस कोर्स की अवधि 12 सप्ताह है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू की गई है अधिक जानकारी के लिए आप स्वयं (SWAYAM) पोर्टल पर लॉग इन करें।
इन संस्थान के अलावा भी काफी सारे संस्थान की लिस्ट आपको स्वयं (SWAYAM) पोर्टल पर मिल जाएगी। जो फ्री में स्टूडेंट को कोर्स फ्री में करवा रही है। स्टूडेंट को सलाह दी जाती है की वे एक बार स्वयं (SWAYAM) पोर्टल विजिट करके अधिक जानकारी प्राप्त करें।
स्वयं (SWAYAM) पोर्टल पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
अगर आप भी इन फ्री कोर्सेस का फायदा उठाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीके से पोर्टल पर विजिट करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको swayam.gov.in वेबसाइट पर जाना है।
स्टेप 2: इसके बाद अपना ईमेल या मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना है।
स्टेप 3: अब अपनी पसंद का कोर्स चुनना है और पढाई शुरू करनी है।