SBI FD Scheme: अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अभी से निवेश की योजना बना रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और आईडीबीआई बैंक की विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएँ आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। ये दोनों बैंक अपने ग्राहकों को बेहतरीन रिटर्न प्रदान करने के लिए आकर्षक एफडी स्कीम लेकर आए हैं।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक खास एफडी योजना लॉन्च की है जो 444 दिनों की अवधि के लिए है। इस योजना में निवेश करने से आपको बाजार से बेहतर ब्याज दर का लाभ मिलेगा जिससे आपका पैसा सुरक्षित रहते हुए तेजी से बढ़ेगा।
दूसरी ओर आईडीबीआई बैंक ने 555 दिनों की एक अलग एफडी योजना पेश की है जिसमें निवेश करने पर शानदार रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। ये दोनों योजनाएँ उन लोगों के लिए उपयुक्त हैं जो कम समय में सुरक्षित और बढ़िया रिटर्न पाना चाहते हैं।
यदि आप निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो आपको 31 मार्च 2025 तक निवेश करना होगा।
SBI अमृत कलश योजना
SBI अमृत कलश एफडी योजना भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना अमृत कलश को शुरू किया है। यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो कम समय में अच्छा ब्याज अर्जित करना चाहते हैं।
इस योजना के तहत निवेश की अवधि 400 दिनों की रखी गई है। यानी इसमें आपको लंबी अवधि तक पैसा लॉक करने की जरूरत नहीं होती। बात की जाए ब्याज दर की तो इस FD स्कीम में सामान्य नागरिकों को 7.10% का सालाना ब्याज मिलता है। वहीं सीनियर सिटीजन को इस पर 7.60% का आकर्षक ब्याज दर दिया जाता है।
SBI अमृत वृष्टि एफडी योजना
एसबीआई बैंक की दूसरी एक एफडी योजना है जिसकी अवधि 444 दिनों की रखी गई है। जिसे SBI अमृत वृष्टि एफडी योजना के नाम से जाना जाता है। यदि आप चाहे तो SBI अमृत वृष्टि एफडी योजना के तहत 444 दिन की अवधि पर अपना निवेश कर सकते है।
इसमें निवेशक को अच्छा ख़ासा बैंक रिटर्न दे रही है। बात करे ब्याज दर की तो बैंक सामान्य नागरिक को सालाना 7.25% ब्याज और सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर प्रदान कर रही है। इस योजना में आप अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते है।
आईडीबीआई बैंक उत्सव कॉलेबल एफडी
आईडीबीआई बैंक द्वारा भी एक बढ़िया एफडी योजना चलाई जा रही है। जो आईडीबीआई बैंक उत्सव कॉलेबल एफडी योजना है। इसमें निवेश अवधि 555 दिन तक की रखी गई है। ब्याज दर की बात करें तो इस योजना के तहत बैंक सामान्य नागरिक को 7.40% और सीनियर सिटिजन को 7.90% सालाना ब्याज दर प्रदान कर रही है।
यदि आप शोर्ट टर्म में सिक्योर और अच्छा रिटर्न पाना चाहते है इन तीनो योजना में से किसी भी योजना का चुनाव कर सकते है।